चंडीगढ़ | हरियाणा में गुलाबी ठंड दस्तक दे चुकी है. सुबह- शाम ठंड का एहसास हो रहा है. हालांकि दिन के समय गर्मी भी महसूस की जा रही है. वहीं प्रदूषण के चलते वायु गुणवत्ता ख़राब श्रेणी में पहुँच चुकी है. इसी बीच आज मौसम विभाग द्वारा ताजा अपडेट जारी की गई है.
हरियाणा के 11 शहरों में प्रदूषण से बिगड़े हालात
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कल 30 अक्टूबर को प्रदेश का न्यूनतम तापमान 22.48 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 35.54 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज वीरवार को दिन का अधिकतम तापमान 35.18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.1 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्रमोहन ने जानकारी दी कि प्रदेश में मौसम करवट ले रहा है. सुबह के समय हल्की गुलाबी ठंड महसूस की जा रही है. दूसरी तरफ, प्रदूषण से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये है कि अकेले हरियाणा के 11 शहर देशभर के 25 प्रदूषित शहरों में शुमार हो चुके हैं.
आगे ऐसा रहेगा मौसम
आईएमडी चंडीगढ़ द्वारा जारी अपडेट के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में 4 नवंबर तक मौसम साफ रहने का अनुमान है. इस दौरान बरसात की संभावना न के बराबर है. हालांकि तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे अगले महीने के पहले सप्ताह से ही प्रदेश में हल्की सर्दी की आहट महसूस होगी. एक और जहां अभी दिन के समय गर्मी महसूस की जा रही है लेकिन नवंबर के पहले सप्ताह में ही दिन में भी ठंड महसूस की जा सकेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!