गुरुग्राम । किसान आंदोलन की वजह से रविवार दोपहर 3:00 बजे के बाद से ही गुडगांव पुलिस हाई अलर्ट मोड पर आ गई है. आसपास के इलाकों के साथ ही जिले में 40 स्थानों पर नाके लगाए गए हैं. यह नाके 26 जनवरी तक 24 घंटे लगे रहेंगे. रोटेशन के आधार पर अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक की ड्यूटी तय की गई है.
26 जनवरी व किसान आंदोलन के चलते भारी पुलिस बल तैनात
बता दें कि सभी सहायक पुलिस आयुक्त व पुलिस उपायुक्त अपने-अपने इलाकों में रोटेशन के आधार पर राउंड लगाते रहेंगे. कृषि कानूनों को लेकर किसानों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. इसी आंदोलन में किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी कर रहे हैं. इसकी वजह से एक साथ दोनों, यानी कि किसान आंदोलन और गणतंत्र दिवस समारोह के ऊपर पुलिस को नजर रखनी पड़ रही है. दिल्ली के आसपास वाले इलाकों में ज्यादा सख्ती बरती जा रही है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए चार हजार पुलिस कर्मियों की जिम्मेदारी तय की गई है.
बता दें कि सबसे अधिक पुलिसकर्मी मानेसर घाटी में तैनात किए गए हैं. ताकि किसानों के जत्थे को रेवाड़ी,पलवल या मेवात इलाके में पहुंचने से रोका जा सके. सहायक पुलिस आयुक्त हितेश यादव को बिलासपुर से लेकर कापडीवास बॉर्डर इलाके पर तैनात किया गया है. सहायक पुलिस आयुक्त( उद्योग) एवं सहायक पुलिस आयुक्त( डीएलएफ) करण गोयल को कापसहेड़ा बॉर्डर, सिरहौल बॉर्डर, आया नगर बॉर्डर आदि के ऊपर नजर रखने की जिम्मेदारी दी गई है.
सभी पुलिसकर्मियों को उनके जिम्मेदारी सौंपी गई
इसी तरह सभी पुलिसकर्मियों को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. मानेसर घाटी में गुरुग्राम पुलिस के साथ ही आईटीबीपी ने भी मोर्चा संभाला हुआ है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में सादे लिबास में पुलिस की तैनाती की गई है. रेलवे स्टेशनों पर भी जीपीआर थाना पुलिस पिछले 2 दिनों से लगातार अभियान चला रही है. थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन व गणतंत्र दिवस समारोह दोनों को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरती जा रही है. साथ ही लोगों से यह भी अपील की जा रही है कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें. भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है. साथ ही ट्रांसपोर्टरों से अपील की गई है कि वे भारी वाहन लेकर दिल्ली की तरफ न जाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!