ट्रैक्टर परेडः चिल्ला बॉर्डर पर स्टंट करते हुए ट्रैक्टर पलटा, दो किसान घायल

नई दिल्ली | गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) के सुनहरे अवसर पर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे किसान आज ट्रैक्टर परेड निकाल रहे हैं. ऐसे में दिल्ली की तीन सीमाओं से आज सभी किसानो ने ट्रैक्टर लेकर राजधानी में प्रवेश करने का मन बनाया है. किसानों की इस ट्रैक्टर परेड का समय गणतंत्र दिवस की परेड के बाद का तय किया गया है. इस दौरान राजधानी में विभिन्न विभिन्न स्थानों से किसानों और पुलिस के बीच लगातार हो रहे गतिरोध की खबरें सामने आ रही हैं.

POLICE 4

ट्रैक्टर पलटने से 2 किसान हुए घायल, आस- पास मौजूद किसानों ने बढ़ाया मदद का हाथ

दरअसल, हाल ही में नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर स्टंट करने समय एक ट्रैक्टर पलट गया है. यहां सूत्रों के अनुसार खबर मिली है कि इस घटना में कुल दो लोग घायल हो गए है. थोड़े समय के भीतर वहां मौके पर मौजूद लोगों ने मिलकर ट्रेक्टर को सीधा खड़ा कर दिया. ऐसे में वहां, ट्रैक्टर पलटने के बाद थोड़ी देर के लिए अफरातफरी भी मच गई थी. इससे पहले ख़बर मिली थी कि ट्रैक्टर परेड निकाल रहे किसानों की सुबह दिल्ली पुलिस के साथ भी झड़प हो गई थी.

यह भी पढ़े -  वृंदावन के सफर को आसान करेगा यमुना एक्सप्रेसवे, अब चुटकियों में पूरी होगी फरीदाबाद की यात्रा

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगो के लिए जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, साथ ही पालन करने की अपील

प्रर्दशन कर रहे किसानों ने पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेडों को तोड़ दिया है. इसके बाद अब कहा जा रहा है कि वे किसान राजधानी में प्रवेश कर गए है. इससे पहले भी किसानों की ट्रैक्टर रैली को रोकने के लिए राजधानी के करनाल बाईपास पर एक ही रात के भीतर, बिना किसी को कानों कान खबर किए अस्थायी दीवार का निर्माण कर उसे खड़ा कर दिया गया था. इससे पहले भी किसानों की ट्रैक्टर परेड को गंभीरता पूर्वक ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बीते सोमवार को अलग से एक ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory On Republic Day) सांझा करते हुए लोगों को आगाह किया है कि वे ट्रैक्टर परेड के रूट के आस- पास से ना गुजरें, अन्यथा अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा विस चुनाव में धांधली के आरोपों पर ECI ने दिया जवाब, कांग्रेस पार्टी को दे डाली नसीहत

गुड़गांव में भारी वाहनों की नहीं हो सकती अब एंट्री

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में समारोह के अतिरिक्त अब किसानों की ट्रैक्टर रैली भी होने जा रही है. इतने बड़े प्रदर्शनों समारोह के बाद भी अब दिल्ली के रोजमर्रा के काम बिना किसी रुकावट के जा सकते हैं. शहर के सरहौल, महरौली, कापसहेड़ा के साथ साथ अब दूसरे बॉर्डर पॉइंट्स पर भी ऐहतियात के लिए पुलिस को तैनात कर दिया गया है. ऐसे में नाकेबंदी की गई है किन्तु, ट्रैफिक के लिए किसी भी प्रकार से कोई रोकटोक नहीं लगाई गई है. सिर्फ़ और सिर्फ़ अब ट्रैक्टर रैली के लिए जाने वाले किसान बॉर्डर से हो कर नहीं जा सकेंगे.

यह भी पढ़े -  दिवाली पर होंगे आपके सपने पूरे, सस्ते फ्लैट्स के लिए आवेदन शुरू; यहाँ जाने DDA योजना से जुड़ी सारी डिटेल

जानें, टीकरी बॉर्डर वाली रैली का हाल 

टीकरी बॉर्डर से निकले वाली ट्रैक्टर रैली नांगलोई, बापरौला गांव, नजफगढ़ (फिरनी रोड को छोड़कर), झड़ौदा बॉर्डर, असौदा टोल प्लाजा से गुजरेगी. इस रास्ते पर सब कुछ सही तरीके से चल रहा है. किसी किसान को भी कोई चोट नहीं आई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit