दिल्लीवासियों को नए साल पर सौगात: स्काईवॉक शुरू, आमजनों को मिलेगी बेहतर सुविधा

नई दिल्ली | राजधानी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (Delhi Railway Station) और निकटवर्ती मेट्रो स्टेशन के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए स्काईवॉक को आम जनता के लिए खोल दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि 242 मीटर लंबा यह स्काईवॉक रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की ओर यातायात को सुव्यवस्थित करने में भी मदद करेगा. बता दे इसमें एस्केलेटर के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

यह भी पढ़े -  New Rules From November: अगले महीने से देशभर में लागू होंगे यह नए नियम, आम आदमी पर पड़ेगा ये असर

Skywalk

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस स्काईवॉक का निर्माण डीएमआरसी ने उत्तर रेलवे के सहयोग से किया है और यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट साइड को पास की येलो लाइन मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस से जोड़ेगा. उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह से इसे यात्रियों के लिए खोल दिया है.

अधिकारी ने कही ये बात

अधिकारियों ने कहा कि भारी ट्रैफिक वाले केंद्र में इस अद्वितीय स्काईवॉक का निर्माण एक बड़ी इंजीनियरिंग चुनौती थी, जोकि कोविड- 19 महामारी की वजह से हुए व्यवधानों के कारण और भी जटिल हो गई थी. नवनिर्मित स्काईवॉक (Skywalk) रेलवे स्टेशन के अंदर फुटओवर ब्रिज का विस्तार है और रेलवे प्लेटफॉर्म के अजमेरी गेट हिस्से को नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से जोड़ता है. यह भवभूति मार्ग पर मल्टीलेवल पार्किंग को भी जोड़ता है. नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन येलो लाइन पर स्थित है और स्टेशन पर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए ‘इंटरचेंज’ सुविधा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit