HSSC: 28 जनवरी को होगी तीन ग्रुपों की परीक्षा, आयोग ने जारी किया नोटिस

पंचकूला | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से लगातार ग्रुप सी के विभिन्न ग्रुपों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. आयोग की ओर से विभिन्न ग्रुपों के लिए परीक्षाओं का आयोजन हो चुका है. फिलहाल, आयोग ने एक और नोटिस जारी कर दिया है. इस नोटिस के मुताबिक 28 जनवरी 2024 को ग्रुप सी के पदों के लिए परीक्षा आयोजित होने जा रही है. 28 जनवरी यानी रविवार को ग्रुप नंबर 20, 44 और 50 के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  सालासर बालाजी मंदिर में दिवाली पूजा और अन्नकूट प्रसाद वितरण की तारीखों की घोषणा, यहाँ जानें तिथियां

Haryana Staff Selection Commission HSSC

इन ग्रुपों के लिए आयोजित होगी परीक्षा

ग्रुप नंबर 20 में असिस्टेंट मैनेजर (प्रोक्योरमेंट, प्रोडक्शन, MIS, बैक्टीरिलॉजीस्ट & क्वालिटी कंट्रोल) एंड एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट (प्रोक्योरमेंट एंड प्रोडक्शन) ग्रुप नंबर 44 में रेडियोग्राफर, अल्ट्रासाउंड तकनीशियन एंड Xray तकनीशियन तथा ग्रुप नंबर 50 में इंडियन कुक के पद शामिल है. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 23 जनवरी 2024 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिए जाएंगे.

23 जनवरी से डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड

सभी उम्मीदवार यहां से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. सभी उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर दी गई दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े ताकि आगे जाकर उन्हें कोई भी समस्या नहीं हो. यदि किसी भी उम्मीदवार ने इन पदों के लिए आवेदन किया है मगर शॉर्टलिस्ट में उसका नाम नहीं है तो वह 25 जनवरी 2024 दोपहर 02 बजे तक अपने सभी दस्तावेजों सहित हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिस जा सकता है.

यह भी पढ़े -  इस दिन से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, मुख्यमंत्री सैनी पेश करेंगे अंतरिम बजट

इस प्रकार रहेगा परीक्षा का शेड्यूल

ग्रुप नंबर 20 की परीक्षा 28 जनवरी को सुबह के सत्र में आयोजित होगी, जिसके लिए रिपोर्टिंग टाइम 8:30 बजे रहेगा तथा किसी भी उम्मीदवार को 9:30 बजे के बाद एंट्री नहीं मिलेगी. वहीं, परीक्षा का समय सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:00 तक रहेगा. ग्रुप नंबर 44 व 50 की परीक्षा 28 जनवरी को शाम की शिफ्ट में होगी इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम 1:30 बजे होगा तथा 2:30 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को एंट्री नहीं मिलेगी. परीक्षा का समय 3:15 बजे से 5:00 बजे तक होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit