नई दिल्ली, Gold New Rate List | भारत में लगातार सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. वैसे तो साल भर ही गोल्ड की खरीदारी होती है. हालांकि, कुछ मौके ऐसे होते हैं, जिनमें इसकी डिमांड जबर्दस्त होती है. उदाहरण के तौर पर धनतेरस के मौके पर गोल्ड की कीमत काफी हाई रहती है. इसी तरह अक्षय तृतीया पर भी बड़ी संख्या में ग्राहक गोल्ड खरीदना पसंद करते हैं. अबकी बार अक्षय तृतीया से पहले ही गोल्ड ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना लिया है. आज की इस खबर में हम आपको गोल्ड की नई क्या कीमत है, इस बारे में जानकारी देने वाले हैं.
सोने की कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती के रुख के बीच ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 350 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई. इसके बाद, कीमत 67,000 रुपये को भी पार कर गई. 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 67,350 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी की कीमतों की बात की जाए, तो उनमें भी 200 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया. इसके बाद, 1 किलोग्राम चांदी की कीमत बढ़ाकर 77,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
और भी बढ़ सकती है सोने की कीमतें
शुक्रवार को गुड फ्राइडे की वजह से मार्केट बंद रहा. पिछले 6 महीना की बात की जाए तो एमसीएक्स पर गोल्ड की कीमतों में लगभग 11,000 प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई है. कमोडिटी एक्सपर्ट के अनुसार, आगे आने वाले समय में गोल्ड की कीमतों में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है. मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में सोने की कीमतों में और भी तेजी देखने को मिल सकती है. उम्मीद की जा रही है कि नए वित्त वर्ष के पहले 9 महीना में या फिर पहली तिमाही में अमेरिकी फेड तीन ब्याज दरों में कटौती कर सकता है.
इसके अलावा, ग्लोबल पॉलिटिकल टेंशन, अमेरिकी मुद्रा स्थिति में कमी और अमेरिकी डॉलर के परफॉर्मेंस का असर आपको गोल्ड की कीमतों पर भी दिखाई देने वाला है. अगले वित्तीय वर्ष में एमसीएक्स पर गोल्ड की कीमत 75,000 प्रति 10 ग्राम तक होने की उम्मीद है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!