हरियाणा में मौसम विभाग का बारिश अलर्ट, अगले 3 घंटों में प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश की संभावना

चंडीगढ़ | हरियाणा राज्य में भारी बारिश का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो चुका है. बीते दिन से ही राज्य के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं बारिश भी हुई. आज सुबह कुछ ही देर पहले करीब 7 बजकर 25 मिनट पर भारत मौसम विज्ञान के चंडीगढ़ मौसम केंद्र द्वारा अल्पायु मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में HKRN कर्मचारियों को दिवाली तोहफा, खाते में आएगी इतनी धनराशि

barish

भारत मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ मौसम केंद्र की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, हरियाणा राज्य में लगभग पूरी तरह फिर मॉनसून सक्रिय हो चुका है. प्रदेश के यमुनानगर, पानीपत, सोनीपत, और फरीदाबाद जिले में काले बादल छाए हुए हैं. जिसके चलते अगले दो-तीन घंटों में राज्य के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना हैं.

यह भी पढ़े -  NHM कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर राहत, उपनियमों को फ्रीज करने वाले आदेश को फिलहाल के लिए रोका

IMD Chandigarh की रिपोर्ट में हरियाणा के कुछ जिलों के नामों की लिस्ट भी जारी की है जिनमें बारिश होने की संभावना है. जिलों की लिस्ट में फरीदाबाद, हिसार, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, रोहतक, भिवानी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल जिला और इनके आसपास के इलाके शामिल हैं.

मौसम विज्ञान विभाग केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाब के क्षेत्र व साथ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से अगले तीन दिन प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. खास तौर पर 20 से 23 अगस्त के बीच राज्य के लगभग सभी इलाकों में हल्की गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा: 1085 पदों पर जल्द होगी भर्ती, सीएम सैनी ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit