पीएम किसान योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में आने जा रही है सातवीं किस्त, देखें लिस्ट में आपका नाम है या नहीं

नई दिल्ली । 1 दिसंबर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान योजना) की सातवीं किस्त किसानों के बैंक खातों में डलनी आरंभ हो जाएगी. इस योजना के अंतर्गत किसानों के खातों में हर साल मोदी सरकार 6000 रुपए डालती है. दो-दो हजार रुपए की राशि की तीन किस्तों में यह 6000 रुपयों की राशि दी जाती है.

अब तक इस योजना को शुरू हुए 23 महीने हो चुके हैं. इस समय अवधि में मोदी सरकार 11.17 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 95 करोड़ से ज्यादा धनराशि डाल चुकी है. अब मोदी सरकार इस योजना के अंतर्गत किसानों के खातों में 2000 रु० की सातवीं किस्त डालने की तैयारी में है.

यह भी पढ़े -  वृंदावन के सफर को आसान करेगा यमुना एक्सप्रेसवे, अब चुटकियों में पूरी होगी फरीदाबाद की यात्रा

Kisan 2

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की रूपरेखा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत यह किस्तें किसानों के खातों में हर 4 महीने के अंतराल में डाली जाती हैं. योजना के अनुसार 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच पहली किस्त डाली जाती है. 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच दूसरी किस्त और 1 अगस्त से 30 नवंबर तक तीसरी किस्त किसानों के खातों में डाली जाती है.

यदि आपका नाम भी इस योजना के लाभार्थियों की अपडेटेड लिस्ट में शामिल है, तो आप भी इस योजना का भरपूर लाभ ले सकते हैं. आप स्वयं जान सकते हैं कि आपका नाम जारी लिस्ट में है या नहीं. इसके लिए बस आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा. तो आइए जानते हैं कौन से हैं वे स्टेप्स.

यह भी पढ़े -  New Rules From November: अगले महीने से देशभर में लागू होंगे यह नए नियम, आम आदमी पर पड़ेगा ये असर

वर्तमान अपडेटेड लिस्ट में अपना नाम जांचने के स्टेप्स

स्टेप 1:- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.
स्टेप 2:- वेबसाइट के खुलने के पश्चात दाएं ओर “फार्मर कॉर्नर” ऑप्शन दिखेगा. वहां पर जाकर बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करें.
स्टेप 3:- स्क्रीन पर एक नया वेब पेज ओपन हो जाएगा. इस पेज पर आप को आपके राज्य, जिला, उप-जिला, खंड और गांव को चुनना होगा.
स्टेप 4:- इसके बाद “गेट रिपोर्ट” पर क्लिक करें.
स्टेप 5:- अब स्क्रीन पर योजना के लाभार्थियों की लिस्ट ओपन हो जाएगी. यह लिस्ट कई पेजों में होगी. इस लिस्ट में आप अपना नाम जांच सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दाल उत्पादन बढ़ाने के लिए इन राज्यों में कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग की शुरुआत, किसानों को मिलेगा इतना भाव

लिस्ट में नहीं है नाम तो करें यह काम

यदि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहले वाली लिस्ट में आपका नाम था और वर्तमान अपडेटेड लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आप इसकी शिकायत प्रधानमंत्री किसान हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं. प्रधानमंत्री शिकायत हेल्पलाइन नंबर है 011-24300606

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit