लॉन्च हुई सस्ती Mahindra Thar RWD, कीमत महज 10 लाख रुपये से शुरू

ऑटोमोबाइल डेस्क, Mahindra Thar RWD | महिंद्रा एंड महिंद्रा देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी है. कंपनी की तरफ से तमाम तरह के कयासों को विराम देते हुए अपनी बहुप्रतीक्षित महिंद्रा थार के किफायती रियर व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट को लॉन्च कर दिया गया है. इस SUV का लुक काफी आकर्षक है और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई अफॉर्डिंग एसयूवी की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रूपये से शुरू होती है. यह एसयूवी केवल हार्ड टॉप बॉडी के साथ ही उपलब्ध है. कंपनी की तरफ से इसे दो नए आकर्षक रंगों के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है.

Mahindra Thar

लॉन्च हुई महिंद्रा थार RWD

इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. ग्राहक कंपनी की वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से एसयूवी बुक कर सकते हैं. नई महिंद्रा थार RWD को दो नए रंगों के साथ पेश किया गया है, जिसमें ब्लेजिंग ब्रोंज और एवरेस्ट व्हाइट शामिल है. 3 दरवाजे और 4 सीट के साथ आने वाली नई महिंद्रा थार की कीमत भी कम रखी गई है. इस कार के लॉन्च से पहले ही इसकी कीमतों को लेकर मार्केट में काफी अफवाह चल रही थी.

कीमत 10 लाख रूपये से शुरू

कंपनी ने नई entry-level महिंद्रा थार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ पेश किया है. इसके रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट के डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया है. बता दें कि जब थार को पहली बार मार्केट में लांच किया गया था उस दौरान यही इंजन दिया गया था. यह इंजन 117BHP और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 6- स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम से जोड़ा गया है. वहीं, पेट्रोल वर्जन में कंपनी की तरफ से 2.0 लीटर की क्षमता वाले टर्बो पैट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है.

कंपनी की तरफ से पिछले Thar 4WD कुछ बदलाव किए गए हैं. अब यह एक इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ आता है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस और भी बढ़िया होने वाली है. महिंद्रा की तरफ से थार के फोर व्हील ड्राइव वैरीएट के एक्सटीरियर में बड़ा बदलाव किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!