हरियाणा: ग्रुप सी के 32 हज़ार पदों के लिए 15 जून से शुरू होंगे स्क्रीनिंग टेस्ट, 31 दिसंबर तक होगी भर्ती

चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप सी CET मेंस परीक्षा से जुडी एक धमाकेदार अपडेट सामने आ रही है. आपको बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी की तरफ से परीक्षाओं से संबंधित जानकारी दी गई है. हरियाणा में ग्रुप सी के करीब 32 हजार पदों के लिए 15 जून से स्क्रीनिंग टैस्ट शुरू होंगे जो जुलाई महीने तक चलेंगे. खाली पदों के चार गुणा अभ्यर्थीयों कों टेस्ट में शामिल किया जाएगा. जुलाई के आखिर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

College Girls

3.36 लाख युवाओं ने किया आवेदन

इसके बाद, अगस्त या सितंबर में ग्रुप डी के 12 हजार पद के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) आयोजित होगा. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन ने बताया कि CET में 3.57 लाख युवाओं ने क्वालीफाई किया है जिनमें से 3.36 लाख आवेदकों ने स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए आवेदन किया है.

इनमें से लगभग 1000 युवा ऐसे है जिन्होने आयोग कों शिकायत दी थी कि आवेदन करते समय उनसे गलतियां हो गई थी इसलिए उन्हें अपनी त्रुटियां ठीक करने का मौका दिया जाए. जैसे परिवार में नौकरी न होने पर भी यस क्लिक हो गया, माता- पिता का नाम या स्वयं के नाम में गलती हो गई या जन्मतिथि गलत हो गयी.

31 दिसंबर तक होगी 60 हज़ार पदों पर भर्ती

ऐसे में आयोग ने इन युवाओं कों मौका देते हुए दोबारा से पोर्टल ओपन किया था. युवा आज रात 12 बजे तक अपनी गलतियां ठीक कर सकते है. इसके बाद, पोर्टल फिर से नहीं खुलेगा. HSSC की तरफ से लक्ष्य बनाया गया है कि 31 दिसंबर 2023 तक 60 हज़ार पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी. ग्रुप सी के 32 हज़ार पद, ग्रुप डी के 12 हज़ार पद व शिक्षकों के 7,500 पद और 6,000 पुलिस कर्मियों की भर्ती इसी दौरान की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!