हरियाणा में BC(B) वर्ग के लिए बड़ी खुशखबरी, पंचायतों और निकाय चुनावों में मिलेगा आरक्षण का लाभ

चंडीगढ़ | हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पिछड़ा वर्ग BC (B) को बड़ी सौगात दी है. इन्हें भी अब पिछड़ा वर्ग BC (A) की तर्ज पर पंचायती राज संस्थाओं और स्थानीय निकायों में आरक्षण का लाभ मिलेगा. BC (A) को जहां 8% आरक्षण दिया जा रहा है, तो वहीं BC (B) को 5% आरक्षण दिया जाएगा. सोमवार को विधानसभा में इस संबंध में विधेयक पारित कर दिए गए है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में आज से बदला मौसम, सर्द हवाएं चलने से बढ़ेगी ठंड; आगे ऐसा रहेगा Weather

Reservation Haryana Mahila Log

विधानसभा में विधेयक पारित

विधानसभा में पारित किए गए विधेयक के अनुसार प्रदेश में पिछड़ा वर्ग A की 18.93% और पिछड़ा वर्ग B की 15.05% आबादी है. पंच- सरपंच और पंचायत समिति सदस्यों से लेकर जिला परिषद सदस्य तथा नगर निगमों, पालिकाओं और परिषदों में BC (B) को आरक्षण का लाभ मिलेगा. विधानसभा में हरियाणा पंचायती राज (संशोधन) विधेयक, हरियाणा नगरपालिका (संशोधन) विधेयक और हरियाणा नगर निगम (संशोधन) विधेयक पारित कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ में VIP नंबरों की बोली पर पानी की तरह बहा पैसा, 20 लाख में बिका 0001 नंबर

चुनाव कराने की तैयारी में सरकार

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बिल पास होते ही आगामी निकाय चुनावों में BC (B) को आरक्षण का रास्ता साफ हो गया है. प्रदेश सरकार जनवरी 2025 में नगर निगमों के साथ ही नगर पालिकाओं और नगर परिषदों के रिक्त पदों पर चुनाव कराने की तैयारी में है. निकाय चुनाव में आरक्षण से BC (B) के लिए कई सीटें आरक्षित होंगी. वहीं, BC (B) श्रेणी को दिए जाने वाले आरक्षण से BC (A) श्रेणी के आरक्षण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

यह भी पढ़े -  नए साल पर शुरू होगा एक और नया एक्सप्रेस-वे, दिलकश नज़ारों के साथ 13 घंटे में नपेगी 1300 किलोमीटर की दूरी

कांग्रेस विधायक ने की वकालत

कैथल से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने बिल पर चर्चा के दौरान नगर पालिकाओं, नगर परिषद और पंचायतों में BC (A) और BC (B) के लिए 27% आरक्षण देने की वकालत की. उन्होंने कहा कि आरक्षण कुल जनसंख्या में से पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या के अनुपात में दिया जाना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit