हरियाणा 17 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं, क्या है प्रदेश में ताज़ा हालात, जाने यहां

चंडीगढ़ । देश के अधिकतर राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी से सटे हरियाणा में भी 17 मई की सुबह 5 बजे तक लाकडाउन अवधि तय की हुई है. हालांकि बढ़ते कोरोना प्रभाव को देखते हुए आगे भी लाकडाउन अवधि बढना तय माना जा रहा है.कोरोना लहर की दूसरी पीक की वजह से बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा में भी 3 मई से 10 मई तक लाकडाउन लगाया गया था. जिसे बाद में बढ़ाकर 17 मई तक किया गया है. फिलहाल की स्थिति को देखें तो संक्रमित केसों की संख्या में ज्यादा कमी नहीं आई है, जबकि लॉकडाउन अवधि समाप्ति की ओर है.

LOCKDOWN MARKET BAJAR
प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 10,609 मामले सामने आए हैं जबकि 164 लोगों ने महामारी की वजह से अपने प्राण गंवाए हैं. फिलहाल कोरोना महामारी के 99,007 एक्टिव मरीज है. प्रदेश में फिलहाल कोरोना के नए केसों में कमी आई है . यहां हर रोज मिलने वाले 13-14 हजार केस से घटकर 10-11 हजार पर आ गए हैं. खुद प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज भी इस बात पर सहमत है कि लाकडाउन की वजह से संक्रमण की चैन टूटी है. ऐसे में प्रदेश सरकार लाकडाउन अवधि समाप्त करने का रिस्क लेने से परहेज़ कर सकती हैं.
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह बात केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक के दौरान कहीं थी. उन्होंने बताया कि करीब 37 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है जबकि 8 लाख लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है.
फिलहाल प्रदेश में कोरोना परिस्थितियों का आंकलन किया जाएं तो यही लग रहा है कि लॉकडाउन अवधि को आगे बढ़ाया जाएगा. हालांकि इस पर अंतिम मुहर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ही लगानी है और इसका फैसला आने वाले 2-3 दिन में हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!