बदलेगी चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की सूरत, 462 करोड़ रुपए होंगे खर्च

चंडीगढ़ | स्मार्ट सिटी के रुप में विख्यात हरियाणा व पंजाब की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की अब सूरत बदलने वाली है. इस रेलवे स्टेशन को आधुनिक रूप देने के लिए 462 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी और इस काम के पूरा होने में लगभग 15 महीने का समय लगेगा. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि बहुत जल्द चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा.

Railway Station

आशुतोष गंगल ने बताया कि नए स्वरूप में स्टेशन पर यात्रियों को पंचकूला और चंडीगढ़ की तरफ 15-15 रिजर्वेशन काउंटर, 27 लिफ्ट और 11 एस्कलेटर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि स्टेशन के आधुनिकीकरण के तहत आहलूवालिया कांट्रेक्ट इंडिया लिमिटेड को टेंडर अलॉट कर दिया गया है और कंपनी ने यहां अपने काम की शुरुआत कर दी है. महाप्रबंधक ने बताया कि रेलवे द्वारा देश के कई रेलवे स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप देने का फैसला लिया गया था और चंडीगढ़ भी उनमें से एक है.

दोनों तरफ होगी एक समान सुविधा

बता दें उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने अपने चंडीगढ़ दौरे के दौरान हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने पंचकूला के लोगों की समस्याओं से उनको अवगत कराया. आशुतोष गंगल ने आश्वासन देते हुए कहा कि चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम पूरा होने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी नहीं रहेगी.

वहीं, विधानसभा स्पीकर ने बताया कि जो लोग दूसरे राज्यों से यहां आते हैं, उन्हें पता ही नहीं चलता कि चंडीगढ़ और पंचकूला रेलवे स्टेशन एक ही है. ऐसे में इस स्टेशन का नाम चंडीगढ़- पंचकूला रखा जाना चाहिए. महाप्रबंधक आशुतोष गंगल से मुलाकात के बाद विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का पंचकूला की तरफ का हिस्सा विकास से अछूता रहा है लेकिन अब दोनों तरफ एक जैसी सुविधाएं देने की योजना तैयार की गई है.

अब रेलवे स्टेशन के नए स्वरूप के तहत दोनों तरफ 15-15 टिकट काउंटर, रिटेल शॉप, बुक स्टॉल, रेलवे कार्यालय, एक्ज्यूक्टिव लांज, सीसीटीवी और सर्विलांस रूम स्थापित होंगे. स्टेशन पर लिफ्ट की संख्या दो से बढ़ाकर 27 और एस्केलेटर की संख्या आठ से बढ़ाकर 11 कर दी जाएगी. इसके अलावा पंचकूला की तरफ जीआरपी थाना स्थापित किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!