स्कूलों में आधी पढ़ाई हो चुकी है पूरी, अब ईडब्ल्यूएस और बीपीएल छात्रों के दाखिले को लेकर सरकार ने जारी किए आदेश

फरीदाबाद । हरियाणा में ईडब्ल्यूएस और बीपीएल छात्रों के दाखिले को लेकर सरकार का आदेश, गरीब विद्यार्थियों के साथ किया हुआ मजाक बताया जा रहा है. बता दें कि शिक्षा सत्र 2021- 22 की आधी पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद, अब सरकार की तरफ से 134a के तहत दाखिले के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन आवेदन को लेकर अभिभावकों का कहना है कि केवल 3 महीनों की पढ़ाई के लिए सरकार यह खानापूर्ति कर रही है.

HARYANA 134A NEWS

सरकार कर रही है ईडब्ल्यूएस और बीपीएल छात्रों के साथ मजाक

वही हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक और प्राइवेट स्कूल प्रबंधक शिक्षा सत्र 2021-22 छमाई या फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं नवंबर दिसंबर में आयोजित करने जा रहे है. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा सरकार की ओर से स्कूल प्रबंधकों से प्रत्येक कक्षा में रिक्त सीटों का ब्योरा मांगा गया है. वहीं सरकार ईडब्ल्यूएस व बीपीएल छात्रों का दाखिला नियम 134 के तहत शेड्यूल जारी कर रही है. वहीं मंच ने कहा कि हरियाणा सरकार सब कुछ जानते हुए भी जरूरतमंद परिवार के बच्चों के साथ यह भद्दा मजाक कर रही है. जो कार्य सरकार को जनवरी से मार्च 2021 में करना चाहिये था, वह कार्य अक्टूबर से दिसंबर माह में किया जा रहा है. अब इस शिक्षा सत्र की मात्र 3 महीनों की ही पढ़ाई बाकी है. मंच ने सरकार की असंवैधानिक कार्रवाई की निंदा करते हुए इस कार्रवाई को कोर्ट में चुनौती देने की बात कही.

शेड्यूल के अनुसार 9 अक्टूबर को सभी प्राइवेट स्कूल प्रबंधक अपने यहां कक्षा 2 से 12 की रिक्त सीटों का विवरण सरकार को देंगे. वहीं शिक्षा विभाग 14 अक्टूबर को रिक्त सीटों का ज्ञापन जारी करेगा. 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक सीटों का सत्यापन किया जाएगा. वहीं 24 अक्टूबर से 7 नवंबर तक रिक्त सीटों के लिए छात्रों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. 11 नवंबर को पात्र छात्रों की लिस्ट ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लगेगी, फिर 14 नवंबर को विद्यार्थियों का एग्जाम होगा और 19 नवंबर को परिणाम घोषित किया जायेगा. 24 नवंबर को प्रथम ड्रॉ निकाला जाएगा और ड्रा में चयनित छात्रों का दाखिला 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक करवाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!