अमित शाह ने फरीदाबाद रैली में हरियाणा को दी 6600 करोड़ रूपए की सौगात, सीएम खट्टर की तारीफों के बांधे पुल

फरीदाबाद | हरियाणा की बीजेपी सरकार आज सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में अपने शासनकाल के 8 साल पूरे कर रही है. इस अवसर पर फरीदाबाद में जन उत्थान रैली का आयोजन किया गया है जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे हैं. अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की तारीफों के पुल बांधे और कहा कि हरियाणा को पहली बार मनोहर लाल के रुप में हरियाणा का मुख्यमंत्री मिला है. इससे पहले रोहतक और सिरसा के मुख्यमंत्री होते थे. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल के नेतृत्व में इन आठ सालों में हरियाणा ने गजब की तरक्की की है.

CM WITH AMIT SHAH

हरियाणा का विकास करने वाली सरकार

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 50 साल की सरकारें एक तरफ और मनोहर लाल के 8 साल एक तरफ हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसमें कैरोसिन नहीं है जो धुआं मुक्त बना है. देश का पहला राज्य जहां की पंचायतें पढ़ी-लिखी है. खेलों में हरियाणा के खिलाड़ी हर जगह हिंदुस्तान का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये सब सीएम मनोहर लाल की बेहतरीन सोच का नतीजा है.

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की पहचान वंदे भारत अब सोनीपत जिले में बनने जा रही है. अमित शाह ने कहा कि प्रदेश में बनने वाला एलिवेटेड रेलवे ट्रैक नजीर बनने जा रहा है. इसके आधार पर कई अन्य शहरों में ऐसे ट्रैक बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम देश में सबसे बड़ा उद्योग हब बनने जा रहा है. सड़क पर उतरने वाली हर दूसरी गाड़ी हरियाणा में तैयार हो रही हैं और यह परिवर्तन पिछले आठ साल से आया है.

हरियाणा को दी करोड़ों की सौगात

फरीदाबाद में आयोजित जन उत्थान रैली के मंच पर रिमोट का बटन दबाकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा को 6600 करोड़ रुपए की सौगात दी. इन परियोजनाओं में सबसे बड़ी 5,618 करोड़ रुपये की लागत वाली हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना है. इसके अलावा सोनीपत जिले में 590 करोड़ रुपये की लागत वाले रेल कोच नवीनीकरण कारखाने का उद्घाटन, 315.40 करोड़ से रोहतक में निर्मित देश के पहले सबसे लंबे एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का लोकार्पण और 106 करोड़ रुपये से निर्मित हरियाणा पुलिस आवास परिसर भोंडसी का उद्घाटन किया गया.

भ्रष्टाचार पर लगाम

वहीं, जन उत्थान रैली को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 8 साल के सुशासन ने प्रदेश को तरक्की के पथ पर आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. पढ़ें-लिखे युवाओं को मैरिट के आधार पर नौकरी दी जा रही है. पूरे हरियाणा का समान विकास किया गया है. परिवार पहचान पत्र योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को चिह्नित कर उनका उत्थान किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!