हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, बड़े वाहनों पर फरीदाबाद में 4 अप्रैल तक पाबंदी

फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद में खट्टर सरकार ने बड़े वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है.और यह प्रतिबंध 4 अप्रैल तक लागू रहेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि हरियाणा सरकार ने यह फैसला सूरजकुंड मेले को देखते हुए लिया है. लोगों को पैदल चलने में किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो इसके लिए सरकार ने बड़े वाहनों को 4 अप्रैल तक प्रतिबंधित किया है.

TRUCK ROAD TRAFFIC

इतने बजे मिलेगी एंट्री

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेवी कमर्शियल व्हीकल को सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक फरीदाबाद की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इस समय के दौरान हेवी वहीकल की फरीदाबाद में पूरी तरह से नो एंट्री होगी.वही रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक के बीच फरीदाबाद में एंट्री हैवी व्हीकल को मिलेगी. यानी कि इन गाड़ियों पर 18 घंटे की रोक है.

बता दें कि यह मेला हर साल आयोजित किया जाता है और मेले में अंतरराष्ट्रीय स्टॉल भी सजाए जाते हैं जिनमें वहां की संस्कृति और कला का परिचय करवाया जाता है. आइए जानते हैं इस बार के सूरजकुंड मेले में क्या खास है और मेले कि किस प्रकार की तैयारियां की गई है

जानिए सूरजकुंड मेला क्यों है खास

एक मेले के लिए सरकार द्वारा पूरे शहर में बड़ी गाड़ियों को प्रतिबंधित करना, इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह मेला कितना खासम खास है. बता दें कि इस वर्ष 35वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला आयोजित हो रहा है. यह मेला अंतरराष्ट्रीय मेला है इसलिए बहुत खास है.

भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के सचिव अरविंद सिंह ने कहा कि कोविड के कारण वर्ष 2021 में मेले का आयोजन नहीं किया गया था, इसलिए इस बार इसकी पूरी तैयारी की जा रही है.गुरुवार दोपहर पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने मेला परिसर का दौरा किया और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए.

इतने कैमरो से होगी निगरानी

मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 350 से अधिक कैमरे लगाए जाएंगे.इनमें वे कैमरे भी शामिल हैं जो रात में काम करते हैं.मेला परिसर को आठ सेक्टरों में बांटा जाएगा.प्रत्येक सेक्टर की जिम्मेदारी एक एसीपी को दी जाएगी.वहीं मेले में ढाई हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी.

ड्रोन से भी होगी निगरानी

मेले में 24 नाके होंगे छह नाके मेला परिसर के अंदर और बाकी मेला परिसर के बाहर लगाए जाएंगे.मेले में शरारती तत्वों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी. मेले में लोगों पर नजर रखने के लिए दूरबीन का इस्तेमाल किया जाएगा.पुलिसकर्मी मचान पर खड़े होकर दूरबीन पर नजर रखेंगे. जेबकतरों और बदमाशों पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.

पक्की होगी ट्रैफिक व्यवस्था

जाम से बचने के लिए सूरजकुंड-अंखीर रोड, प्रहलादपुर बॉर्डर से सूरजकुंड, शूटिंग रेंज रोड और बड़खल पुल से अंखीर चौक तक हर कट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और होमगार्ड की ड्यूटी लगाई जाएगी. मेले में 250 ट्रैफिक पुलिसकर्मी व 400 होमगार्ड तैनात रहेंगे.इस दौरान सूरजकुंड रोड पर भारी वाहन नहीं चलने देंगे.सूरजकुंड रोड पर ट्रैफिक पुलिस की गाड़ियां भी गश्त करेंगी. ताकि किन्हीं कारणों से लगे जाम को तत्काल खोला जा सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!