फतेहाबाद में डेंगू का कहर, एक ही दिन में 21 केस आए सामने

फतेहाबाद । हरियाणा का फतेहाबाद जिला अभी कोरोना से निपटा ही था,तभी यहां डेंगू में अपने पैर पसार लिए हैं. जिले में 1 दिन में ही डेंगू के 21 मामले सामने आए. जिस वजह से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.अब तक जिले में टोटल 56 केस सामने आ चुके हैं. डेंगू के बढ़ते हुए केसो को देखकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है. डेंगू से प्रभावित लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. साथ ही जहां-जहां डेंगू का लारवा मिल रहा है उसे नष्ट किया जा रहा है.

Dengue Mosquito

फतेहाबाद जिले में बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले

बता दे कि फतेहाबाद जिले में 2018 में डेंगू के 56 केस पाए गए थे. वहीं 2019 में 35 और 2020 में 28 और 2021 में अब तक 56 केस सामने आ चुके हैं. फतेहाबाद में लगातार डेंगू के केस बढ़ रहे हैं. जब मीडिया कर्मी फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में पहुंचे तो चौंकाने वाली बात सामने आई. नागरिक अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए अलग से वार्ड नहीं बनाया गया, बता दें कि डेंगू के मरीज भी इमरजेंसी में दिखाई दिए. जिले में डेंगू के लगातार बढ़ते हुए कैसो को देखकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. चिकित्सकों के अनुसार जहां भी डेंगू के केस मिल रहे हैं वही सर्वे किया जा रहा है. साथ ही डेंगू मच्छर मारने के लिए दवा का भी छिड़काव किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!