गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की चौतरफा हो रही तारीफ, बचाई शख्स की जान; एम्बुलेंस ने 12 किमी की दूरी 7 मिनट में की तय

गुरुग्राम | हरियाणा की गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को एक शख्स की जान बचाने का सराहनीय काम किया. मेदांता अस्पताल प्रशासन की अपील पर पुलिसकर्मियों ने आईजीआई एयरपोर्ट से अस्पताल तक 12 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाया. जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

traffic light

12 किमी की दूरी 7 मिनट में की तय

खास रूट बनने के कारण एंबुलेंस ने गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर से मेदांता अस्पताल तक की 12 किमी की दूरी महज सात मिनट में तय की. इसके चलते अस्पताल में हृदय प्रत्यारोपण सफल रहा. ट्रैफिक पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, मेदांता में एक व्यक्ति का हृदय प्रत्यारोपण होना था. इसके लिए मेदांता ने हवाई मार्ग से चंडीगढ़ से आईजीआई एयरपोर्ट तक दिल मंगवाया था.

ट्रैफिक पुलिस ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर

व्यक्ति के हृदय के प्रत्यारोपण की समय सीमा छह घंटे तक सीमित थी. भारी ट्रैफिक जाम के कारण एंबुलेंस का अक्सर काफी समय खराब हो जाता है. इसलिए प्रबंधन ने आईजीआई एयरपोर्ट से अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाने की अपील की थी. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर सिग्नल फ्री ग्रीन कॉरिडोर बनाया. ट्रैफिक पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि एंबुलेंस दिल्ली बॉर्डर से शाम 5.08 बजे रवाना हुई और शाम 5.15 बजे अस्पताल पहुंची. हालांकि, पीक ऑवर्स के दौरान एंबुलेंस को पहुंचने में 15 से 20 मिनट का समय लगता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!