IPL 2023 Auction: कोच्चि में आयोजित होगा मिनी ऑक्शन, इन खिलाड़ियों ने घटाया बेस प्राइस

नई दिल्ली | IPL (इंडियन प्रीमियर) लीग 2023 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन के लिए तारीख और खिलाड़ियों की लिस्ट का ऐलान कर दिया गया है. बता दें कि Mini Auction 23 दिसंबर को कोच्चि  में होने वाली है. यह ऑक्शन भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी. अबकी बार मिनी ऑक्शन में उन स्टार खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाएगा जो पिछली बार मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे यानी उन खिलाड़ियों को कोई भी खरीददार नहीं मिला था. इन खिलाड़ियों में भारत के सिर्फ दो ही बड़े नाम शामिल है, जिनमें इशांत शर्मा और अमित मिश्रा है.

IPL Image

इन खिलाड़ियों ने घटाया बेस प्राइस

दूसरी तरफ, यदि अनसोल्ड विदेशी खिलाड़ियों की बात की जाए तो उनके नाम की तो लाइन ही लगी हुई है. इन खिलाड़ियों के लिस्ट में शाकिब अल हसन, आदिल राशिद, डेविड मलान क्रिस लिन जैसे दमदार खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है.

  • शाकिब अल हसन – 2 करोड रुपए बेस प्राइस
  • आदिल राशिद – 2 करोड रुपए बेस प्राइस
  • क्रिस लिन – 2 करोड रुपए बेस प्राइस
  • रिली रोसो –  2 करोड रुपए बेस प्राइस

भारतीय खिलाड़ियों में इशांत शर्मा और अमित शर्मा ही बड़े नाम हैं, जिन्हें पिछली बार आईपीएल नीलामी में कोई भी खरीदार नहीं मिला था. दोनों ही स्टार खिलाड़ियों नें अबकी बार ऑक्शन में अपने बेस प्राइस को बेहद कम कर लिया है. इन दोनों की बेस प्राइस 50 लाख रुपए है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!