1 अक्टूबर को बुध करेंगे राशि परिवर्तन, पूरे महीने इन 2 राशियों के जातक करेंगे मौज

ज्योतिष | जैसा कि आपको पता है कि एक निश्चित समय अंतराल में ग्रह राशि परिवर्तन करते रहते हैं. वहीं, ग्रह नक्षत्र की स्थिति में बदलाव का प्रभाव भी लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध किसी भी राशि में आमतौर पर 27 दिनों तक ही विराजमान रहते हैं. बुध को बुद्धि, तर्क, संवाद, व्यापार आदि का कारक ग्रह माना जाता है.

Budh Dosh

अब अक्टूबर महीने के पहले दिन ही बुध राशि परिवर्तन करने वाले हैं, बुध का यह राशि परिवर्तन रात को 8:39 मिनट पर होने वाला है. बता दे कि बुध सिंह राशि से निकलकर अपनी खुद की ही राशि कन्या में गोचर करने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  बुध और शुक्र की युति से होगा लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

अक्टूबर महीने में यह ग्रह करेगा राशि परिवर्तन

बुध के इस गोचर की वजह से कई राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है. आज हम आपको उसी बारे में जानकारी देने वाले हैं. बुध ग्रह अक्टूबर महीने की पहली तारीख को ही राशि परिवर्तन करने वाले हैं. वहीं, 7 अक्टूबर को बुध ग्रह स्वाति नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे और 31 अक्टूबर को एक बार फिर से वह विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. ऐसे में कुछ राशि के जातकों पर पूरे अक्टूबर महीने बुध की कृपा रहने वाली है. आज हम आपको बताएंगे कि अक्टूबर का महीना किन राशि के जातकों के लिए वरदान साबित होने वाला है.

यह भी पढ़े -  आज से अगले 7 दिन मौज करेंगे इन चार राशियों के जातक, मेहरबान रहेगी मां लक्ष्मी

इन राशि के जातको पर मेहरबान होंगे बुधदेव

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए बुध देव का राशि परिवर्तन काफी अच्छा साबित होने वाला है. गोचर की वजह से आपके सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी, रुका हुआ धन भी अब आपको मिलने वाला है, नौकरी में आपकी स्थिति काफी अच्छी बनी रहेगी. प्रेम व संतान का भी आपको भरपूर सहयोग मिलने वाला है, इस दौरान आप कोई भूमि या भवन भी खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़े -  17 सितंबर से शुरू हो रहे हैं पितृपक्ष, भूल कर भी ना करें इन तीन चीजों की खरीदारी

कन्या राशि: ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध इसी राशि में गोचर करने वाले हैं. ऐसे में यह गोचर इस राशि के जातकों के लिए काफी खास होने वाला है, कन्या राशि में बुध उच्च होते हैं और अपनी राशि को सबसे ज्यादा लाभ प्रदान करने के लिए भी जाने जाते हैं. बुधदेव की कृपा से इस राशि के जातकों को हर कार्य में सफलता मिलने वाली है, व्यापारी भी अच्छा मुनाफा कमाते हुए नजर आएंगे.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!