19 मई को मनाई जाएगी शनि जयंती, सभी 12 राशि के जातक इस प्रकार करें भगवान शनि देव को प्रसन्न

ज्योतिष | 19 मई को न्याय के देवता कहे जाने वाले शनि देव की जयंती है. शनि के पिता सूर्य देव और माता छाया है. यमराज और यमुना जी इनके भाई- बहन हैं. शनि मकर और कुंभ राशि के स्वामी है. उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित मनीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्योतिष में शनि को ग्रहों का न्यायधीश माना जाता है. शनि जयंती पर पूजन में तेल, तिल के साथ शमी के पत्ते जरूर चढ़ाने चाहिए. इसके साथ ही, आपको शनि के मंत्र ओम शं शनैश्चराय नमः आदि का कम से कम 108 बार जप करना चाहिए. ऐसा करने से आपको भगवान शनिदेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

Shani Dev 1

इस दिन पितरों का करें ध्यान

ज्येष्ट अमावस्या पर शनि की पूजा अर्चना करनी चाहिए. साथ ही, इस दिन पितरों के लिए भी धूप ध्यान जरूर करें. घर में परिवार के मृत सदस्यों को पितर देव माना जाता है. अमावस्या की दोपहर में गाय के गोबर से बने कंडे जलाए और जब कंडो से धूआ निकलना बंद हो जाए, तब अंगारों पर गुड- घी अर्पित करें और पितरों का ध्यान करें. इसके बाद, अपने हथेली पर जल लेकर अंगूठे की तरफ से पितरों को जल चढ़ाएं.

इस प्रकार करें भगवान शनि देव की पूजा

इस दिन धूप- ध्यान के बाद जरूरतमंद लोगों को अनाज, कपड़े, जूते- चप्पल आदि का दान करें. हो सके तो किसी प्याऊ में मटके का भी दान अवश्य करें. भगवान शनिदेव की पूजा में ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का जप करें. शनिदेव के भोग के लिए तिल और तेल से बने व्यंजन बनाए. शनिदेव की प्रतिमा पर तेल चढ़ाए, हनुमान जी के सामने दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से आपको विशेष लाभ मिलेगा.

राशि के अनुसार करें यह काम

मेष राशि: इस राशि के जातकों को सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.

वृषभ राशि: शनिदेव की कृपा के लिए शनि जयंती के दिन इस राशि के जातकों को शनि देव के नामों का जप करना चाहिए.

मिथुन राशि: शनिदेव को काली उड़द चढ़ाने से इस राशि के जातकों को शनि देव की कृपा प्राप्त होगी.

कर्क राशि: राजा दशरथ द्वारा रचित शनि स्त्रोत का पाठ करने से इस राशि के जातकों को लाभ होगा.

सिंह राशि: भगवान शनिदेव को खुश करने के लिए इस राशि के जातकों को सिंदूर और चमेली का तेल व हनुमान जी को चोला चढ़ाए.

कन्या राशि: शनि जयंती के दिन इस राशि के जातक उपवास रखें और शनिदेव के मंत्रों का जप करें.

तुला राशि: शनि जयंती के मौके पर इस राशि के जातक शनिदेव का अभिषेक सरसों के तेल से करें.

वृश्चिक राशि: इस राशि के जातक हनुमान चालीसा का पाठ करें और चींटियों को आटा डाले.

धनु राशि: इस राशि के जातक भगवान शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाए.

मकर राशि: इस राशि के जातक शनिदेव के मंत्रों का जप करें.

कुंभ राशि: इस राशि के जातक हनुमानजी की उपासना करें और नीलम रतन धारण करें.

मीन राशि: इस राशि के जातक बजरंग बाण का पाठ करें और गरीब लोगों की सहायता करें.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!