हरियाणा में लॉकडाउन बढ़ने के मैसेज निकले फर्जी, देखे आदेश

चंडीगढ़ । हरियाणा में लॉकडाउन को बढ़ाने को लेकर लगातार मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं. आपको बता दें कुछ देर पहले हरियाणा के शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल गुज्जर ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया है कि हरियाणा में लॉकडाउन बढ़ाने की अभी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. आप अफवाहों से बचें प्रोग्राम को लेकर जो भी सूचना होगी सरकार की तरफ से आदेश जारी किए जाएंगे.

fake

बता दें आज सुबह से ही लॉकडाउन बढ़ने को लेकर बहुत सारे मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल है. इन मैसेजेस में बताया जा रहा है कि हरियाणा में लॉकडाउन को 1 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है. ऐसे में चौधरी कंवर पाल गुज्जर के द्वारा इस ट्वीट ने लॉकडाउन के बारे में सभी अफवाहों को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने बताया कि यदि हरियाणा सरकार लॉकडाउन बढाती है तो इसके लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!