Top University: जानिए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी का स्थान

नई दिल्ली | वैश्विक उच्च शिक्षा विश्लेषक (QS) हर साल दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों और संस्थानों की एक सूची जारी करता है. इस साल की क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में दुनिया भर के लगभग 1,500 संस्थानों को शामिल किया गया. इस साल की शीर्ष विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका के कई विश्वविद्यालय शामिल हैं. हालांकि, इस रैंकिंग में टॉप 150 में एक भी भारतीय संस्थान नहीं है. आइए जानते हैं कि दुनिया में भारतीय संस्थानों की रैंकिंग क्या है और भारत के शीर्ष 10 संस्थान कौन से हैं.

IGU Meerpur

IIT, बैंगलोर

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर (IISc) QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में जगह बनाने वाला पहला संस्थान है. इसका कुल स्कोर 49.5 रहा है और इसे 155वीं रैंक मिली है.

IIT, बॉम्बे

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITB) बॉम्बे दुनिया के शीर्ष 10 भारतीय संस्थानों की सूची में दूसरा संस्थान है. इसे 172वीं रैंकिंग और 46.7 ओवरऑल स्कोर मिला है.

IIT, दिल्ली

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में स्थान पाने वाला तीसरा संस्थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT दिल्ली) है. इसे IIT बॉम्बे से 2 कम स्कोर के साथ 174वें स्थान पर रखा गया है. इसका स्कोर 46.5 है.

IIT, मद्रास

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT मद्रास) II दिल्ली के बाद लगभग 75 संस्थानों वाला चौथा भारतीय संस्थान है. इसे 38.6 के स्कोर के साथ 250वीं रैंक मिली है.

IIT, कानपुर

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में 264वां स्थान मिला है जबकि यह इस सूची में पांचवां भारतीय संस्थान है.

IIT, खड़गपुर

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (IIT KGP) दुनिया में भारत का छठा संस्थान है, इसे 37.2 समग्र स्कोर के साथ 270वीं रैंक मिली है.

IIT, रुड़की

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IIT रुड़की) को 29.9 के कुल स्कोर के साथ इस रैंकिंग में 369वीं रैंक मिली है. विश्व के विश्वविद्यालयों में स्थान बनाने वाला यह भारत का 7वां संस्थान है.

IIT, गुवाहाटी

जून में जारी क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 के अनुसार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान को 29.3 के समग्र स्कोर के साथ 7वें 384वें स्थान पर रखा गया है.

IIT, इंदौर

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इंदौर (IIT इंदौर) इस सूची में 9वां भारतीय संस्थान है, जिसे 28.7 के समग्र स्कोर के साथ 396वीं रैंक मिली है.

दिल्ली विश्वविद्यालय

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 लिस्ट में दिल्ली यूनिवर्सिटी को 521-530 रैंक मिली है. यह शीर्ष 10 भारतीय संस्थानों में 10वें स्थान पर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!