सपना चौधरी की बढ़ेगी मुश्किलें, इस मामले को लेकर पुलिस में दर्ज हुआ मुकदमा

पलवल | Bigg Boss फेम और अपनी डांसिंग अदाओं से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली हरियाणा की मशहूर स्टेज डांसर सपना चौधरी एक और नई मुसीबत में पड़ गई है. सपना चौधरी, उसकी मां और भाई के खिलाफ पलवल के महिला थाने में दहेज व मारपीट करने सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है.

Sapna Choudhary 2

सपना की भाभी ने यह केस दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि दहेज में Creta गाड़ी की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया गया है. केस दर्ज हुए एक सप्ताह का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Creta गाड़ी के लिए किया प्रताड़ित

पलवल निवासी सपना चौधरी की भाभी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि साल 2018 में उसकी शादी सपना के भाई कर्ण से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा और उसके साथ काफी बार मारपीट की गई. यही नहीं कर्ण ने मेरे साथ 26 मई 2020 को शराब के नशें में अप्राकृतिक यौन संबंध तक बनाए हैं.

उन्होंने आगे बताया कि बेटी के जन्म पर छूछक में सपना के परिवार ने Creta गाड़ी की मांग की थी. मेरे पिता ने छूछक में 3 लाख रुपए नकद, सोना- चांदी के जेवर व महंगे कपड़े दिए लेकिन फिर भी दहेज की मांग पूरी नहीं हुई और प्रताड़ित करने का सिलसिला जारी रहा.

एक सप्ताह बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं

सपना चौधरी की भाभी ने बताया कि दहेज की प्रताड़ना से तंग आकर वह करीब 6 महीने पहले अपने घर आ गई थी. उसने इस मामले में महिला थाना पुलिस को शिकायत दी थी और उसके पति कर्ण, ननद सपना चौधरी और सास नीलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है लेकिन शिकायत दर्ज होने के बावजूद अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला के आरोपों की जांच की जा रही है. आरोप तय होते हैं तो तुरंत प्रभाव से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!