खुशखबरी: किसानों को छह महीने के भीतर मिल जाएंगे ट्यूबवेल कनेक्शन

पंचकूला । हरियाणा की मनोहर सरकार जल्द ही किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने जा रही है. प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने संबंधी हमारी सरकार एक मानक तय करने पर विचार कर रही है, जिसके अंतर्गत भूमि में पानी एक निश्चित स्तर तक होने पर ही कनेक्शन जारी किया जाएगा. बिजली मंत्री ने बताया कि किसानों को छ महीने की अवधि के दौरान सभी कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे. नए ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने के लिए कमांड व नॉन कमांड संबंधी कोई विषय नहीं होगा तथा पैडी – नॉन पैडी का भी कोई विषय नहीं रहा है.

Tubewell

रणजीत सिंह चौटाला ने जानकारी देते हुए कहा कि हमनें हरियाणा के दो शहरों गुरुग्राम और पंचकूला को मॉडल के तौर पर निर्बोध बिजली आपूर्ति देने और इन्वर्टर मुक्त शहर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. हमारी प्राथमिकता रहेगी कि खराब ट्रांसफार्मर, बिजली की तारों, पेड़ों से लाइनों की दूरी आदि समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएं. उन्होंने कहा कि जून-जुलाई के महीने में तेज आंधी व बारिश की वजह से बिजली के खंभे ज्यादा टूटते हैं, इसलिए सभी खंभों पर अब मार्किंग का काम किया जा रहा है ताकि आम जनता को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. इन दो शहरों में यह प्रयोग सफल होने पर इस मॉडल को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा.

बिजली मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का पूरा फोकस हरियाणा में 24 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने पर है. इसी दिशा में हम आगे बढ़ते हुए करीब 5300 गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध करवा रहे हैं. हरियाणा औधोगिक इकाईयों को बिजली उपलब्ध करवाने के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में से एक है. अब हमारा प्रयास है कि जल्द ही हरियाणा के सभी किसानों को उनके ट्यूबवेल कनेक्शन जारी कर दिए जाएं.

बिजली मंत्री ने स्पष्ट किया कि किसानों द्वारा करीब 50 हजार ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन किए गए थे, जिनमें से हमारी सरकार ने 35 हजार कनेक्शन जारी कर दिए हैं और बाकी कनेक्शन भी जल्दी ही जारी किए जाएंगे. किसानों की एक और बड़ी दिक्कत का समाधान करते हुए प्रदेश सरकार ने ट्यूबवेल की मोटर बनाने वाली 7 कंपनियों को अनुमति प्रदान कर दी है, जिनसे सीधे किसान अपनी मोटर खरीद कर खेत में लगा सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!