रोहतक के किसान ने विदेश में छोड़ी मैनेजर की नौकरी, अब गांव में केले की खेती कर कमा रहा मोटा मुनाफा

रोहतक | हरियाणा के रोहतक जिले के रिठाल गांव निवासी कुलबीर नरवाल केले की खेती कर मोटा मुनाफा कमा करे हैं. खास बात यह है कि अपनी जमीन न होने के बावजूद उन्होंने 24 एकड़ जमीन पट्टे पर ली और केले की खेती शुरू की. कुलबीर एक पूर्व नौसेना अधिकारी थे. मौजूदा समय में वह तेल उद्योग में एक प्रोजेक्ट मैनेजर विदेश में नौकरी करते थे. जिसे छोड़कर गांव पहुंच उन्होंने केले की बागवानी शुरू की.

Banana Kheti Tree

15 साल तक की देश की सेवा

कुलबीर नरवाल ने बताया कि सबसे पहले भारतीय नौसेना में 15 साल तक देश की सेवा की. सेवानिवृत्ति के बाद विदेश में तेल उद्योग में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम किया. गांव में उनके पास सिर्फ दो एकड़ जमीन थी, लेकिन सपना बड़ा था। इसलिए गांव से करीब 40 किलोमीटर दूर फरमाना गांव में कुलबीर ने 24 एकड़ जमीन ठेके पर ली.

फिलहाल, 7 एकड़ में G9 किस्म के केले की खेती शुरू कर दी. उनके मन में हमेशा यह भावना थी कि आजकल खेती में जहरीली औषधियों का प्रयोग हो रहा है. किसान भी कर्ज में डूबे हुए हैं. ऐसे में ऐसी जैविक खेती करनी चाहिए जो स्वास्थ्य के लिए भी अच्छी हो और आय भी बढ़ा सके.

तापमान नियंत्रित कर शुरू की खेती

इस क्षेत्र की जलवायु इस खेती के लिए प्रतिकूल है. केले की खेती के लिए तापमान का ध्यान रखना जरूरी है लेकिन इस क्षेत्र में तापमान 10 डिग्री से नीचे और 40 डिग्री से भी ऊपर चला जाता है. ऐसे में कुलबीर को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. इसलिए उन्होंने बागवानी विभाग की मदद ली और सरल तकनीक अपनाकर और तापमान को नियंत्रित करके केले की खेती शुरू की.

समय- समय पर बागवानी अधिकारी उन्हें दिशा- निर्देश जारी करते रहे और वह उनका पालन करते रहें. आज वह इस स्थिति में हैं कि दिवाली तक लाखों रुपये की केले की फसल तैयार हो जायेगी. दूर- दूर से किसान उनसे केले की खेती की विधि सीख रहे हैं.

अधिकारी ने कही ये बात

जिला उद्यान अधिकारी कमल सैनी ने बताया कि केला भारत में सबसे अधिक उगाया जाता है. उन्होंने बताया कि इसकी खेती मुख्य रूप से दक्षिण हरियाणा में की जाती है. दरअसल, यह थोड़े गर्म इलाकों की फसल है. हरियाणा सरकार ने भी पिछले कई वर्षों से राज्य में केले की बागवानी की योजना बनाई है. मिशन एकीकृत विकास बागवानी जिसके अंतर्गत किसानों के लिए सब्सिडी योजना बनाई गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!