ऐलनाबाद उपचुनाव: निर्दलीय विधायक कुंडू ने BJP पर साधा निशाना, कहा- अभय चौटाला को चुनाव ही नहीं लड़ना चाहिए

रोहतक । ऐलनाबाद सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने अभय सिंह चौटाला पर कटाक्ष किया है. बलराज कुंडू ने कहा कि यदि किसानों के हित में अभय सिंह चौटाला ने इस्तीफा दिया था तो दुबारा उन्होंने चुनाव क्यों लड़ा? नहीं लड़ना चाहिए था! साथी मुख्यमंत्री के बयान वापसी पर बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कुंडू ने फिर कहा- खट्टर देर आए दुरुस्त आए लेकिन आने वाली पीढ़ी इस बयान को लेकर उन्हें याद रखेगी. बलराज कुंडू इंदरगढ़ गांव में एक कार्यक्रम के शिरकत करने के लिए पहुंचे थे.

balraj kundu

मुक़ाबला कांग्रेस और अभय चौटाला के बीच

रोहतक के इंदरगढ़ गांव में पहुंचे महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने अभय सिंह चौटाला को नसीहत देते हुए कहा कि अभय सिंह चौटाला ने यदि किसानों के हित में इस्तीफा दे दिया है तो फिर दोबारा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए था. उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा ऐलनाबाद में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और अभय सिंह चौटाला के बीच में रहेगा क्योंकि BJP और जेजेपी का वहाँ कोई वर्चस्व नहीं है.

BJP के कर्मों का फल उहें मिलेगा

बलराज कुंडू ने कहा कि मुझे लगता है अभय सिंह चौटाला को वहाँ पर चुनाव नहीं लड़ना चाहिए था क्योंकि उन्होंने किसानों के लिए ही इस्तीफा दिया था. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के कर्मों का फल उन्हें जल्द ही मिलेगा. महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू आज रोहतक क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव के प्राचीन शिव मंदिर में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे, उन्होंने मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग की घोषणा भी की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!