T20 में सूर्यकुमार एक साल में दो शतक लगाने वाले बने दूसरे भारतीय खिलाड़ी, 51 गेंदों में बनाए 111 रन

स्पोर्ट्स डेस्क | भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मैच माउंट माउनगनुई में खेला गया. इस मैच में भारत के सूर्यकुमार यादव ने जिन्हें दुनिया का नंबर एक टी20 बल्लेबाज कहा जाता है, 51 गेंदों में 111 रन की नाबाद पारी खेली. टीम इंडिया ने यह मुकाबला 65 रन से अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार ने की रोहित की बराबरी

सूर्यकुमार ने अपनी पारी में 11 चौके और सात छक्के लगाए. सूर्यकुमार एक कैलेंडर ईयर में टी20 अंतरराष्ट्रीय में दो शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले 2018 में रोहित शर्मा ने ऐसा किया था.

टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर

रन (गेंद) बल्लेबाज खिलाफ जगह, साल
122*(61) विराट कोहली अफगानिस्तान दुबई, 2022
118(43) रोहित शर्मा श्रीलंका इंदौर, 2017
117(55) सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड नॉटिंघम, 2022
111*(51) सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड माउंट माउनगनुई
111*(61) रोहित शर्मा वेस्टइंडीज लखनऊ

इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन

सूर्यकुमार के नाम इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. साल 2022 में उन्होंने 30 मैचों में 1151 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और नौ अर्धशतक लगाए हैं.

एक कैलेंडर ईयर में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन

खिलाड़ी साल मैच रन
मोहम्मद रिजवान (PAK) 2021 29 1326
सूर्यकुमार यादव (IND) 2022 30 1151
मोहम्मद रिजवान (PAK) 2022 25 996
बाबर आजम (PAK) 2021 29 939
विराट कोहली (IND) 2022 20 781

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!