हरियाणा सरकार की नई योजना, अब पुराने पेड़ों को भी मिलेगी पेंशन

यमुनानगर । हरियाणा वन विभाग द्वारा नई स्कीम शुरू की गई है. प्रदेश में अब पुराने पेड़ों को भी पेंशन मिलेगी. पर्यावरण और पेड़ पौधों को बचाने के लिए वन विभाग ने एक नया तरीका अपनाया है. इसका मकसद बढ़ते प्रदूषण पर समय रहते नियंत्रण करना है. इस योजना के तहत सड़कों के किनारे आम के पौधे लगाए जाएंगे. पेड़ पर तो वन विभाग का अधिकार होगा लेकिन फल पास के खेत के किसानों के होंगे.

TREE ROAD 2

वन विभाग द्वारा पेड़ों की पेंशन लगाई जाएगी

यह योजना सभी व्यक्तियों के लिए है. प्रदेश में 70 से 100 साल वर्ष पुराने पेड़ है, विभाग की ओर से इनकी पेंशन लगाई जाएंगी. इस पेंशन की राशि से इन पेड़ों की अच्छे से देखभाल की जा सकेगी. जो पेड़ पंचायत के क्षेत्र में होंगे उनका पैसा पंचायती फंड में जाएगा. वन विभाग द्वारा इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है सभी का वित्त कार्रवाई पूरी कर दी गई है.

यमुनानगर  से कालका तक आम के पेड़ लगाए जाएंगे

पुराने पेड़ों में खोखर होती है, जिसमें पक्षी अपने अंडे देते हैं.इनमें पक्षियों के छिपने के लिए भी पर्याप्त जगह होती है. पर्यावरण को बचाने के लिए प्रदेश भर में प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा. इसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया जाएगा. सड़क के किनारे खाली पड़ी जमीन पर पेड़ लगाने के चलते किसानों और वन विभाग के सदस्यों के बीच विवाद होता रहता है. इसका भी वन विभाग द्वारा हल तलाश कर लिया गया है. इन स्थानों पर अब सफेदे की जगह आम के पेड़ लगाए जाएंगे. यमुनानगर से लेकर कालका तक आम के पेड़ लगाए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!