नई दिल्ली | हरियाणा की मनोहर सरकार पोर्टलों के जरिए आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में एक और नई पहल की शुरुआत की गई है. अब सभी राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए एक ही पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए एक नए पोर्टल की शुरुआत कर दी है.
गुरुग्राम उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में केंद्र सरकार की ओर से अलग- अलग राष्ट्रीय पुरस्कारों से संबंधित आवेदन के लिए एक विशेष पोर्टल की शुरूआत की गई है. अब सभी राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए www.awards.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं.
उपायुक्त ने बताया कि सरकार की ओर से नई पहल करते हुए पुरस्कारों के आवेदन करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की शुरूआत की है. इसके लिए एक विशेष पोर्टल शुरू किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से सभी राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं.
उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति सरकार की ओर से अलग-अलग पुरस्कार के लिए निर्धारित अलग-अलग तारीख तक सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ आवेदन कर सकता है. इस व्यवस्था का उद्देश्य भारत सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों, विभागों और एजेंसियों के सभी पुरस्कारों को एक मंच पर लाना है.
पारदर्शिता होगी सुनिश्चित
गुरुग्राम डीसी ने बताया कि इन दिनों अलग-अलग राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए आवेदन खुले हुए हैं. इस पोर्टल पर जाकर व्यक्ति और संगठन निर्धारित पात्रता के साथ अपना आवेदन कर सकता है. भारत सरकार के इस प्रयोग से पुरस्कारों के चयन में पारदर्शिता और अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी. उन्होंने बताया कि यह पोर्टल प्रत्येक नागरिक और संगठन को सुविधा प्रदान करता है कि वो भारत सरकार की ओर से स्थापित अलग-अलग पुरस्कारों के लिए व्यक्तियों और संगठनों को नामित कर सके.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!