फरीदाबाद | कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता. बस उसे करने के लिए सच्ची लगन चाहिए होती है. दरअसल, हरियाणा के जिला फरीदाबाद में एक रिक्शा चालक ने कुछ ऐसा किया है, जिसने अपने रिक्शा को ही दुकान में तब्दील कर दिया है. अब वह घूम-घूमकर और खाने-पीने का सामान बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है.
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ मेन बाजार में अजय सैनी ई-रिक्शा को दुकान में तब्दील कर खाने-पीने का सामान बेच रहे हैं. इसमें राजमा चावल, कढ़ी चावल, शाही पनीर, चावल छोले, कुरकुरी कचौरी और अन्य खाद्य पदार्थ बेचे जाते हैं. अजय सैनी ने बताया कि दुकान का किराया ज्यादा था, जिससे हमें बिजनेस में कोई मुनाफा नहीं मिल रहा था. घर चलाना काफी मुश्किल हो चुका था. काफी परेशानी हो रही थी.
ऐसे बदली जिंदगी
जिंदगी में बदलाव कब आया जब अजय ने यूट्यूब पर देखा कि कैसे ई-रिक्शा पर दुकान बनाकर बिजनेस शुरू किया जा सकता है. फिर उन्होंने एक ई-रिक्शा खरीदा और उसमें दुकान लगाकर खाने-पीने का सामान बेचना शुरू कर दिया. अब राजमा चावल, कढ़ी चावल, शाही पनीर चावल, छोले चावल, कुरकुरी कचौरी बेच रहे हैं. लोग भी काफी आ रहे हैं, अच्छी दुकान चल रही है.
प्रति माह लगभग हो रही 30 हजार की आय
अजय सैनी ने बताया कि वह हर दिन 700 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक कमा लेते हैं. दुकान का किराया देना होगा या नहीं, बिजनेस में मुनाफा कैसे कमाना होगा, इसमें कोई दिक्कत नहीं है. इसमें मुझे काफी मुनाफा हो रहा है और इसमें लागत भी कम आती है. हम सब्जियों में अच्छी क्वालिटी के मसाले डालते हैं जो लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं. एक बार जब ग्राहक खाना खाता है तो वह बार-बार यहीं पर आता है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में दुकानदारी और ज्यादा बढ़ेगी और कारोबार अच्छा चलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!