गुरुग्राम में इस अंडरपास के निर्माण से आसमान छूएंगे प्रोपर्टी के दाम, जाम फ्री होगा लोगों का सफर

गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटी हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम इन दिनों रियल एस्टेट और प्रोपर्टी को लेकर लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. इस हाईटेक सिटी में लोगों को घंटों जाम से भी जूझना पड़ रहा है. हालांकि, शहर के सबसे व्यस्त इलाके बादशाहपुर में लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए वाटिका चौक पर अंडरपास बनने का रास्ता साफ हो गया है, जिससे लोगों को काफी राहत पहुंचेगी.

underpass

वाटिका चौक पर बनने वाला यह अंडरपास सेक्टर 75 से सेक्टर 77 तक ट्रैफिक फ्री परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराएगा. यह अंडरपास दक्षिणी पेरिफेरल रोड (SPR) के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 70- 77 में पर्याप्त बुनियादी ढांचे का विकास करेगा. 0.822 मीटर लंबे इस अंडरपास का निर्माण NHAI द्वारा किया गया है, जिसपर 109.14 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च हुई है.

इन जगहों के लिए मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

यह अंडरपास एसपीआर को गोल्फ कोर्स रोड से जोड़ेगा. साथ ही इस अंडरपास के शुरू होने से गुरुग्राम- बादशाहपुर रोड पर ट्रैफिक दबाव कम हो जाएगा. एक्सटेंशन के बीच ट्रैफिक कम तो होगी ही, साथ ही इस चौक से फरीदाबाद और NH- 8 की ओर जाने वाले लोगों को एक आरामदायक यात्रा का अनुभव भी मिलेगा.

खास बात है कि इससे द्वारका एक्सप्रेसवे, IGI एयरपोर्ट, सोहना और फरीदाबाद की तरफ जाने वाले यात्रियों को शानदार कनेक्टिविटी मिलेगी. यह आसपास के क्षेत्रों जैसे न्यू गुरुग्राम, सोहना और एसपीआर को कमर्शियल और रेजिडेंशियल डेवलपमेंट के लिए अधिक आकर्षक बना देगा.

रियल एस्टेट को होगा फायदा

कुशाग्र अंसल, डायरेक्टर अंसल हाउसिंग कहते हैं कि जैसे- जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए प्रोजेक्ट्स सामने आते हैं, उनके सकारात्मक नतीजे तेजी से दिखाई देते हैं. वाटिका चौक अंडरपास इसका उदाहरण बनने के लिए तैयार है. बेहतर कनेक्टिविटी से आसपास के क्षेत्रों में डिमांड बढ़ जाएगी, जिससे रियल एस्टेट को फायदा होगा. वहीं, आमजन को बिना किसी बाधा के सफर करने से राहत मिलेगी.

इतना ही नहीं, गुरुग्राम में वाटिका चौक अंडरपास बनने से प्रॉपर्टी के दामों में भी भारी उछाल आने की संभावना है, जिससे यहां आने वाले समय में निवेश करने का एक अच्‍छा मौका भी मिलेगा. अंडरपास और फ्लाईओवर्स इस शहर में सुविधाओं को बढ़ाने के साथ ही इसे लोगों का पसंदीदा शहर बना रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!