चंडीगढ़ | लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस हाईकमान की ओर से हरियाणा में गठित की गई कमेटियों का विस्तार किया गया है. 4 नई कमेटियों में 51 नए नेताओं को बतौर सदस्य शामिल किया गया है. प्रदेश इलेक्शन कमेटी, राजनीतिक मामलों की कमेटी, अनुशासन समिति और चुनाव घोषणापत्र कमेटी में पहले पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा समर्थित नेताओं का दबदबा था लेकिन अब कमेटियों के विस्तार में SRK यानि कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला व किरण चौधरी समर्थित नेताओं को भी जगह दी गई है.
पूर्व डिप्टी सीएम को दोनों लिस्ट में जगह
पूर्व मुख्यमंत्री स्व भजनलाल के सुपुत्र व 5 बार के विधायक पूर्व की हुड्डा सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे चंद्रमोहन बिश्नोई को प्रदेश इलेक्शन कमेटी और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में शामिल किया गया है. दोनों कमेटियों में सबसे ऊपर उनका नाम है. कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें दोनों कमेटियों में जगह देकर उनका कद बढ़ाया है. पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता वाली अनुशासन समिति में कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश गुप्ता को बतौर सदस्य शामिल किया है।
प्रदेश इलेक्शन कमेटी की लिस्ट
- चन्द्र मोहन
- अकरम खान
- रामकिशन गुरियार
- अतर सिंह सैनी
- डॉ. अजय चौधरी
- राकेश तंवर
- हरिओम कौशिक
- परमवीर टोहाना
- आनंद सिंह दांगी
- धर्मवीर कोलेखां
- रघुवीर भारद्वाज
- रमेश सैनी
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की लिस्ट
- चंद्रमोहन
- अकरम खान
- शैली चौधरी
- अतर सिंह सैनी
- डॉ. अजय चौधरी
- शमशेर गोगी
- परमवीर टोहाना
- आनंद सिंह दांगी
- अनिरुद्ध चौधरी
- सतेन्द्र मोरे
- नाहर सिंह संधू
- अनंत दहिया
- जगदीश मंडोलीवाला
- सरदार अमन चीमा
- अमन सैनी
- कंवर दीप सैनी
- बलजीत कौशिक
- पंकज पूनिया
- कुलबीर सोहल
- सुभाष बत्रा
- अनिल सैनी
घोषणा- पत्र कमेटी की लिस्ट
- बलवान दौलतपुरिया
- रेणु बाला
- रोहित जैन
- निशा जोगेंद्र नाल
- ओमवीर पंवार
- अशोक मलिक
- नरेश ढांडा
- इब्राहिम इंजीनियर
- मास्टर ऋषिपाल
- दिलबाग ढांडा
- सतबीर जांगड़ा
- सलिका खुराना
- पूर्व सीपीएस शारदा राठौर
- राजेंद्र सूरा
- एडवोकेट चंद्र प्रकाश
- प्रो. कृष्ण चंद
- करमजीत कौर