रोहतक | महम थाना क्षेत्र के निंदाना गांव में एक अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. जिसका शव गांव के बाहरी छोर पर स्थित श्मशान घाट के पास अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला. सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. आशंका जताई जा रही है कि रात में पड़ोस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उसका किसी से झगड़ा हुआ था, जिसके चलते हत्या को अंजाम दिया गया है.
व्यक्ति की लाश पडी मिली
बुधवार सुबह कुछ ग्रामीण खेतों की ओर जा रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि गांव के बाहरी इलाके में स्थित श्मशान घाट के पास एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है. पता चलने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. मृतक की पहचान निंदाना गांव निवासी 50 वर्षीय अनिल के रूप में हुई. उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. सूचना पाकर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गई. एफएसएल प्रभारी डॉ. सरोज दहिया मलिक को भी मौके पर बुलाया गया.
पुलिस जांच में जुटी
एफएसएल की टीम ने शव की गहन जांच की. प्रारंभिक जांच में अनिल के शरीर पर चोट के निशान किसी व्यक्ति के काटने के हो सकते हैं. पुलिस ने परिजनों से इसकी जानकारी ली, जिसने बताया कि मंगलवार रात पड़ोस में कार्यक्रम चल रहा था, अनिल भी वहां गया था. जहां अनिल का किसी से झगड़ा हो गया. उस समय मामला शांत हो गया था.
गली में कुछ निशान भी मिले हैं. माना जा रहा है कि अनिल को वहां से खींचकर श्मशान घाट ले जाया गया. जिसके बाद उसकी हत्या कर शव को वहीं छोड़ दिया. हालांकि, अभी परिजनों के बयान दर्ज नहीं किए गए हैं. वहीं, महम थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की गहन जांच के बाद ही कुछ कहा जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!