तैयारी शुरू: HSSC जल्द जारी करेगा 44 हज़ार पदों पर भर्ती का विज्ञापन, जल्द अपलोड होगी CET आंसर की और OMR शीट

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप सी के लगभग 44,000 पदों को विज्ञापित करने के लिए तैयारियां शुरू की जा चुकी है. गत 5 और 6 नवंबर को इन पदों पर भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित करवाया गया था जिसके नतीजे आने वाले 20 से 25 दिसंबर के बीच घोषित किए जाएंगे. जब यह परिणाम घोषित होगा उसके बाद ही ग्रुप सी के पदों को विज्ञापित किया जाएगा. आपको बता दें कि इन पदों में से टीजीटी शिक्षकों के 7471 पद विज्ञापित किए जा चुके हैं लेकिन अभी इनके लिए आवेदन शुरू नहीं हुए हैं.

HSSC 2

कुछ भाविक शिक्षकों की HTET  वैधता 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है तो उनकी मांग है कि इन पदों के लिए आवेदन जल्द से जल्द शुरू किए जाए ताकि वह अपनी वैधता समाप्त होने से पहले आवेदन कर सकें. अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें फिर से एचटेट पास करना होगा और शायद तब टीजीटी के लिए विज्ञापन भी ना आए. जिन युवाओं ने इस साल एचटेट की परीक्षा दी है उनका परिणाम इसी महीने में आने पर वह भी इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य हो जाएंगे परंतु पहले पास कर चुके अभ्यर्थियों को भी अवसर मिलना चाहिए.

जल्द आएगी आंसर की

जब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्रुप सी के पदों का विज्ञापन सीईटी के रिजल्ट के बाद होगा. रिजल्ट आने के बाद जनवरी 2023 में ग्रुप सी के पदों को विज्ञापित किया जाएगा. जब अध्यक्ष से ओएमआर शीट और आंसर की के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में आंसर की और OMR शीट अपलोड हो जाएगी.

ग्रुप सी पदों का योग्यता अनुसार समूह बनाएंगे : खदरी

दैनिक सवेरा से बातचीत के दौरान पूछा गया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रुप सी पदों का समूह बनाने की बात कही थी, यह समूह कैसे बनेगा और इनके लिए आवेदन किस प्रकार से होंगे ? अध्यक्ष ने बताया कि जिन पदों की योग्यता लगभग एक जैसी होंगी, उन पदों को मिलाकर एक समूह बनाया जाएगा. उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि जिन पदों के लिए योग्यता ग्रेजुएशन होगी. उनका एक समूह बनाया जा सकता है. जूनियर इंजीनियर्ज का एक समूह बनाया जा सकता है.

इन समूहों के लिए सीईटी में जनरल कैटेगरी के 50 फीसदी और आरक्षित श्रेणी के 40 फीसदी न्यूनतम अंकों और सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंकों को जोड़कर सीईटी स्कोर के अनुसार शैक्षणिक और अन्य योग्यताएं रखने वाले सभी सीईटी पास उम्मीदवार आवेदन भेज पाएंगे. इन सभी आवेदकों में से आयोग चार गुना संख्या के आधार पर कैटेगरी अनुसार आवेदकों को चुनेगा जिन्हें आयोग की स्क्रीनिंग परीक्षा में मौका मिलेगा.

ग्रुप डी का सीईटी अगले साल अप्रैल-मई तक संभव

जब अध्यक्ष से पूछा गया कि ग्रुप सी पदों के लिए तो सीईटी हो गया है मगर ग्रुप डी पदों के लिए सीईटी कब होगा और इनके लिए कुल पदों की जानकारी कब तक दी जाएगी? अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि वैसे तो इस टेस्ट के लिए प्लानिंग अगले साल फरवरी की है क्योंकि एनटीए ने फरवरी में परीक्षा कराने के लिए समय उपलब्ध होने की जानकारी दी है.

उधर, दैनिक सवेरा अखबार के अनुसार एनटीए योजना तो फरवरी की बना रहा है मगर फरवरी और मार्च में स्कूलों में सालाना परीक्षाएं आयोजित होती है इसलिए ग्रुप डी का सीईटी टेस्ट फरवरी में होना असंभव लगता है. फरवरी-मार्च की परीक्षाएं पूरी होने के बाद अप्रैल-मई में ग्रुप डी सीईटी टेस्ट हो सकता है. अध्यक्ष ने कहा कि एनटीए के साथ एमओयू पहले ही हो चुका है. उन्होंने कहा कि ग्रुप डी टेस्ट लेने से पहले ग्रुप डी के लगभग 22,000 पदों की जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!