हरियाणा बोर्ड की 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी होने में अभी लगेगा टाइम, अब इस तारीख तक होगा घोषित

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH), भिवानी की कक्षा 10वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बोर्ड का कहना है कि छात्रों को रिजल्ट के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. सभी विषयों की कॉपियों की मार्किंग का कार्य 8 मई यानि आज को पूरा हो जाएगा. हालांकि पहले 10 मई को रिजल्ट घोषित करने की बात कही गई थी, लेकिन अब 15 मई तक रिजल्ट जारी किया जाएगा.

Results

मार्किंग पैटर्न में बदलाव

हरियाणा में इस बार कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा परिणाम में शिक्षा बोर्ड द्वारा बड़ा बदलाव किया गया है. इस बार CBSE पैटर्न पर उत्तर-पुस्तिकाएं जांच की जा रही है. साथ ही, इस बार इंटरनेल असेसमेंट और थ्योरी के भी नंबर जोड़ें जा रहें हैं. इसका सीधा असर रिजल्ट पर देखने को मिलेगा. पहले जहां वार्षिक परीक्षा परिणाम 65 फीसदी तक रहता था, तो वहीं अब इस बदलाव से 90 फीसदी तक बच्चे पास हो सकते हैं.

3 लेयर में की गई मार्किंग

बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि एक अध्यापक को प्रतिदिन 30 कॉपियां चेक करना जरूरी किया गया था. सब- एग्जामिनर कॉपियां चेक करता है और सबसे आखिर में हेड सब- एग्जामिनर कॉपियों को रिचेक करता है. चेकिंग अस्सिटेंट कॉपी के नंबरों का मिलान करता है कि कोई उत्तर बिना नंबर दिए नही रह गया हो. इसके बाद अंकों का मिलान कर अवार्ड बनते हैं.

वहीं, इस बार वार्षिक परीक्षा परिणाम को डीजी लॉकर से जोड़ दिया जाएगा ताकि किसी भी परीक्षार्थी को अगली कक्षा में एडमिशन लेने के दौरान किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!