हरियाणा रोडवेज की बस सवारियों सहित चोरी

हरियाणा रोडवेज विभाग को एक बड़ी विचित्र घटना देखने को मिली जब प्रदेश के सिरसा बस स्टैंड से रानियां रुट पर जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बस को 3 युवक भगा कर ले गए. करीब 25 सवारियों से भरी बस में किसी को भनक तक नहीं लगी कि बस चालक नकली व्यक्ति है. गनीमत यह रही कि बस में ड्यूटी पूरी करके आ रहा एक सरकारी परिचालक रणजीत सिंह मौजूद था. जब वह टिकट काटने लगा तो नकली चालक ने कहा कि अभी टिकट न काटकर आगे जाकर टिकट काटे परन्तु जब बस वाल्मीकि चौक पार कर गई तब भी उसे टिकट काटने से रोका गया व बस भी निर्धारित सवारी पूरी किये बिना ही बसस्टैंड से निकाल ली गयी जिससे उसे नकली चालक प्रदीप पर शक हुआ.

Haryana Roadways

साथ ही, परिचालक ने बताया कि वह बस भी सही तरीके से नहीं चला रहा था. इसलिए उसका शक पुख्ता हुआ जिसके फलस्वरूप उसने बस स्टैंड जीएम को इसकी जानकारी दी. जिसके पश्चात निरीक्षण टीम ने मौके पर पहुंचकर बस को बसस्टैंड चौकी पहुंचाया. पुलिस की पूछताछ के बाद 3 आरोपियों में से 2 की पहचान महेंद्रगढ़ निवासी प्रदीप व लाजपत तथा तीसरा व्यकि बणी सिरसा का निवासी सुखविंद्र बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक तीनों व्यक्ति घटना के वक्त नशे की हालत में थे साथ ही जांच में सामने आया कि सुखविंद्र पर पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं. पुलिस विभाग डीसीपी आर्यन चौधरी ने बताया कि परिचालक की सूझबूझ से पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है तथा तीनों पर सख्त कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि बस को लेकर भागने का उद्देश्य चोरी करना ही लग रहा है. साथ ही, अन्य पूछताछ अभी जारी है जिसे सूचित कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!