हो गया दुनिया खत्म होने की तारीख का ऐलान! क्या ठंड से सच मे तबाह हो जाएगी पूरी दुनिया

वर्ष 2020 की शुरुआत पूरे विश्व के लिए परेशानी का सबब लेकर आयी थी जो अभी तक बनी हुई है. लोगों ने तो यह तक दावा कर दिया था कि शायद ये साल विश्व का आखिरी साल होगा. क्योंकि सबसे अधिक आपदाएं इस वर्ष आ रही हैं. अप्रैल में उल्कापिंड के गिरने से दुनिया खत्म होने के कयास लगाये जा रहे थे परन्तु ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. अब वैज्ञानिकों ने एक दावा किया है जिस दिन में ये दुनिया वास्तव मे अपने अंत को पा लेगी.

pind

उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में बताया है कि जब सृष्टि समाप्त होगी तब एक ‘ब्लैक ड्वार्फ स्टार’ जो अंतरिक्ष का आखिरी तारा होगा. उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष से टूटा यह अंतिम तारा जब खत्म हो जाएगा तब पृथ्वी खत्म हो जाएगी. हालांकि, ऐसी स्थिति आने में अभी अरबों वर्ष लग जाएंगे. क्योंकि इसमें अभी लिए 10^3,2000 साल का समय है जो कि विज्ञान की दृष्टि से काफी लंबा टाइम है. जब दुनिया खत्म होगी तब यह बहुत ठण्डी और निर्जन होगी जिसमें केवल ब्लैक होल और जलते सितारे मौजूद होंगे. यह दावा इलिनॉइस स्टेट यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर व थ्योरीटिकल फिजिसिस्ट मैट कापलान ने कई सारे आंकड़े व स्टार्स की गणना के हिसाब से किया है.

कापलान की स्टडी के अनुसार सभी तारे खत्म होने से अंतरिक्ष में सूरज की चमक खत्म हो जाएगी तथा वह समय गुजरने के साथ ठंडा पड़ जाएगा और फिर धीरे-धीरे उसकी रौशनी भी मद्धम होने लगेगी जिससे पृथ्वी का अंत होगा. क्योंकि सूरज की रोशनी खत्म होने से पृथ्वी पर अत्यधिक मात्रा में ठण्ड बढ़ जाएगी जिससे हिमयुग का आगमन होगा. जो पृथ्वी पर रहने वाले प्राणियों की बर्दाश्त करने की क्षमता से बाहर होगा. अतः तब सृष्टि का अंत होगा. परन्तु इसमें अभी बहुत लम्बा वक्त है. अतः तब तक पृथ्वी को किसी उल्कापिंड, या आपदा से अपना समूल नाश होने का कोई खतरा नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!