ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति और टाटा जैसी बड़ी कंपनियों ने लॉन्च की सस्ती कारें, कीमत 10 लाख रूपये से भी कम

ऑटोमोबाइल डेस्क | ऑटो एक्सपो 2023 मे भी यह बदलाव दिखाई दे रहा है. मारुति, टाटा और हुंडई जैसी कंपनियां जो अफॉर्डेबल कार के लिए जानी जाती थी. उसने भी इवेंट में अधिकतर कारे 10 लाख रूपये से ज्यादा कीमत की पेश की है. एक दशक पहले तक लोगों के लिए अफॉर्डेबल कार का बजट 3.5 लाख रूपये से लेकर 4 लाख रूपये तक होता था. अगले 5 सालों में यह बढ़कर 6 से 6.5 लाख रूपये हो गया. मौजूदा समय में बजट 9 से 9.5 लाख रूपये हो गया है. कीमत में आए इस बड़े बदलाव का कारण लोगों की पसंद है.

Electric Cars EV Cars

वहीं, इवेंट में अधिकतर कारे 10 लाख रूपये से ज्यादा कीमत की पेश की है अब कंपनियों का ज्यादा फोकस इलेक्ट्रिक व्हीकल और सीएनजी वाहनों पर है. टाटा ने पहली बार ड्यूल सिलेंडर सीएनजी पेश की है. आज हम आपको एक्सपो में पेश की गई बड़े कार मेकर्स की सबसे सस्ती कारों के बारे में जानकारी देंग.

Tata Motor’s

टाटा मोटर्स ने छोटी कारों में सीएनजी वर्जन पर ही फोकस किया है. टाटा ने मिनी XUV पंच और हैचबैक अल्ट्रोज का भी सीएनजी वेरिएंट पेश किया है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें डूअल सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इससे कार का बूट स्पेस भी बढ़ जाएगा. अभी तक कंपनी की तरफ से इस कार की कीमत को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि दोनों ही कारों की शुरुआती कीमत 10 लाख रूपये के आसपास हो सकती है. टाटा अल्ट्रोज रेसर एडिशन को भी इवेंट में शोकेस किया गया है.

मारुति सुजुकी बलेनो स्पेशल एडिशन

ऑटो एक्सपो में बलेनो का स्पेशल एडिशन पेश किया गया है. इस कार को रिफ्रेसिंग लुक देने के लिए फ्रंट में ब्लैक आउट ग्रिल के टॉप पर हुड में गोल्ड पेंटेड स्ट्रिप दी गई है. नीचे बंपर पर भी गोल्ड कलर है, साइड अलॉय में ब्लैक और गोल्ड कलर दिया गया है. इसके अलावा, बैक साइड में गोल्डन कलर को ऐड किया गया है. कंपनी की तरफ से इस कार की कीमत को रिवील नहीं किया गया है. अनुमान है कि इसकी कीमत 10 लाख रूपये से कम हो सकती है.

वैगनआर फ्लेक्स फ्यूल प्रोटोटाइप

मारुति की तरफ से वैगनआर का फ्लेक्स फ्यूल प्रोटोटाइप पेश किया गया है. यह कार E85 पर चल सकती है. इस तरह की गाड़ियां 20 से 85% एथेनॉल ब्लेंडिंग पर चलने के लिए डेवलप की गई है. वैगनआर फ्लेक्स फ्यूल को सुजुकी कॉरपोरेशन जापान की सहायता से भारत में डेवलप किया जाएगा. इस कार की कीमत 10 लाख रूपये से कम रखी जा सकती है, यह भी एक अफॉर्डेबल कार होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!