क्या आपके पास भी है EV व्हीकल्स, तो चार्जिंग लगाते समय भूलकर भी ना करें यह गलतियां

ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV व्हीकल्स) का इस्तेमाल करते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाले हैं. आज हम आपको बताएंगे कि इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता है. इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने के कुछ तरीके होते हैं. बहुत से लोगों को इस बारे में जानकारी ही नहीं होती.

Electric Vehicle

जिस वजह से वह अनजाने में कई प्रकार की गलतियां कर बैठते हैं और जिससे उनकी इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी कम रेंज देती है और फिर बैटरी से जुड़ी समस्या भी धीरे- धीरे शुरू हो जाती है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करते समय आपको किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

चार्ज करते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • यदि आपको बैटरी की अच्छी रेंज चाहिए तो आपको बैटरी को लेकर थोड़ी अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. EV बैटरी को पूरी तरीके से डिस्चार्ज ना होने दें क्योंकि जब आप इसे पूरे तरीके से डिस्चार्ज बैटरी को चार्ज करते हैं तो शुरुआत में जो इलेक्ट्रिसिटी लगती है. वह ज्यादा होती है जिस वजह से आपके इलेक्ट्रिक चार्जिंग कॉस्ट में भी काफी फर्क देखने को मिल जाएगा.
  • कभी भी आप बैटरी को जरूरत से ज्यादा चार्ज ना करें. यह स्मार्टफोन की बैटरी से मिलता-जुलता ही है. इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी चार्ज करते समय इसे 100% करने से बचे, अधिकांश EV में पाई जाने वाली लिथियम आयन बैटरी 30 से 80 परसेंट की रेंज में ही काफी अच्छा काम कर पाती है. बैटरी को लगातार पूरी क्षमता से चार्ज करना बैटरी पर दबाव डाल सकता है, इसीलिए ऐसा करने से बचें.
  • जब भी इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज लगाए, तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कभी भी धूप में इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज ना लगाएं. क्योंकि इलेक्ट्रिक व्हीकल में लिथियम आयन की बैटरी होती है, जो अधिकतम प्रेशर के लिए बेहतरीन नहीं मानी जाती. इससे गाड़ी और हीट हो सकती है और बैटरी की सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. इसलिए जब भी आप अपने इलेक्ट्रिक कार को चार्जिंग में लगाए तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें.
  • यदि आप अभी ड्राइविंग कर के घर आए है तो तुरंत बैटरी को चार्जिंग में ना लगाएं. बल्कि आप थोड़ा समय का वेट करें, उसके बाद ही बैटरी को चार्जिंग के लिए लगाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!