MG की इलेक्ट्रिक कार को मिला जबरदस्त रिस्पांस, 10 हजार घरों तक पहुंची यह स्पेशल EV

ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी इन दिनों नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दे कि मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों के साथ- साथ सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड भी काफी बढ़ रही है. पेट्रोल और डीजल की तुलना में सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों पर रोजाना की लागत कम आती है. जिस वजह से सभी लोग इलेक्ट्रिक और सीएनजी कारों को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

 

MG Car Interior

इस इलेक्ट्रिक कार को मिला जबरदस्त रिस्पांस

भारतीय बाजार में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली एमजी मोटर्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि कंपनी ने अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार ZS EV की 10,000 यूनिट की सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है यानि हम कह सकते है कि इस कार की पहुंच 10000 घरों तक हो गई है. इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को कंपनी ने साल 2020 में लांच किया था. यह इलेक्ट्रिक कार दो वेरिएंट और 4 कलर ऑप्शंस में आती है. भारतीय बाजारों में यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार थी, इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 23.38 लाख रूपये है.

EV में है ये एडवांस फीचर्स

MG ZS EV इलेक्ट्रिक कार में एलईडी हैंडलैंप्स, एलईडी टेल लाइट, रूफ रेल्स, 17 इंच के एलॉय व्हील के साथ 360- Degree कैमरे जैसे कई फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें 50.3 KWh बैटरी बैकअप भी दिया गया है. वहीं, कंपन की तरफ से दावा किया गया है कि सिंगल चार्ज पर ये 419 किलोमीटर की रेंज देती है. सेफ्टी की बात की जाए तो इसमें सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स मिलते हैं. इसके साथ, इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइव मोड्स, क्रूज कंट्रोल, TPMS और आई- स्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर मिलते हैं.

MG मोटर्स की अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

यह MG की अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. इसकी बुकिंग और डिलीवरी दोनों ही शुरू हो चुकी है. MG कॉमेट EV में 42 PS के पावर आउटपुट और 110 एनएम टॉर्क के साथ 17 kWh का बैटरी पैक मिलता है. वहीं, चार्जिंग के लिए  3.3 kW का चार्जर दिया गया है. जिसकी मदद से चार्जिंग का समय 10 से 80% के लिए 5 घंटे और 0 से 100% के लिए 7 घंटे है. ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 230 किलोमीटर की रेंज देती है. कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि कॉमेट EV को 1000km चलाने का खर्च 519 रुपए आएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!