प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर बड़ी अपडेट, किसान जल्दी करवाए यह काम

पलवल | केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. पवन शर्मा की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि लाभार्थी अपने ईकेवाईसी को अपडेट करवाएं. यदि वे ऐसा नहीं करते तो वे योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे.

PM Kisan Yojana

इस स्कीम में जनवरी 2022 से ईकेवाईसी कराकर किसानों का डाटा सत्यापन किया जा रहा है. अभी भी जिलों के अधिकतर किसानों की तरफ से ईकेवाईसी तो करवा ली गई है परंतु उसे अपडेट नहीं करवाया गया है. जिस वजह से उनका Data पोर्टल पर सत्यापित नहीं हो पा रहा है.

विभाग की तरफ से किसानों को किया जा रहा जागरूक

उपनिदेशक की तरफ से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. जानकारी देते हुए बताया गया कि पलवल जिले में 82,503 रजिस्टर्ड किसानों में से अभी तक केवल 60,766 किसानों ने ही ई- केवाईसी करवाई है तथा 21737 किसानों ने अभी तक भी अपनी ई- केवाईसी को अपडेट नहीं करवाया है.

विभाग की तरफ से भी किसानों को बार- बार जागरूक किया गया है. उन सब के बावजूद भी 74% किसानों को ही इस स्कीम में जोड़ा गया है. अभी भी 26% किसानों का पीएम किसान पोर्टल पर डाटा सत्यापित नहीं हुआ है. जिस वजह से वह इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे.

केवल इन्हीं किसानों को मिलेगा योजना का लाभ

सहायक तकनीकी प्रबंधक अतुल शर्मा की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि विभाग की तरफ से खंड स्तर पर सभी कृषि कर्मचारियों को गांव के अनुसार ई- केवाईसी लंबित किसानों की सूची उपलब्ध करवा दी गई है. अब गांव में जाकर कर्मचारी किसानों की ई- केवाईसी करवाने में सहायता करेंगे. इसके साथ- साथ उन्होंने किसानों से आह्वान किया है कि वे खुद भी स्वयं किसान पोर्टल पर जाकर अपने आधार को अपडेट करवा सकते हैं.

साथ ही, अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर जल्दी से जल्दी ई- केवाईसी करवा लें, जिससे वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आगामी किस्त का लाभ ले पाएंगे. अन्यथा किसानों की पिछली किस्तों की तरह ही आगामी किस्त भी रुक जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!