इन कंपनियों के शेयरों ने कराई निवेशकों को बंपर कमाई, 15 दिन में 1 लाख रूपये के बन गए 2 लाख 65 हजार रूपये

नई दिल्ली | शेयर मार्केट में शेयर की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहता है. साल 2023 के पहले 15 दिनों में कुछ स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. इनमें नेटवर्क पीपुल्स सर्विस टेक्नोलॉजी 165.12%, 3 पी लैंड होल्डिंग्स 116.99% और कूल कैप्स 104% रिटर्न देने वाले स्टॉक शामिल है. आज की इस खबर में हम सबसे पहले कूल कैप इंडस्ट्री के शेयर प्राइस की बात करेंगे. शुक्रवार को यह स्टॉक 6.38% की उछाल पर 501.05 रूपये पर बंद हुआ था. एक हफ्ते पहले तक इस शेयर की कीमतें 375.35 रूपये थी. इस अवधि में इसने अपने निवेशकों को 33.49% का रिटर्न दिया है.

Share Market 2

इन कंपनी के शेयरों ने दिया निवेशकों को बंपर रिटर्न

1 महीने में इसने अपने निवेशकों को 108.95%  का रिटर्न दिया है. पिछले 3 महीनों में इस स्टॉक की कीमतों में 188 फ़ीसदी से अधिक का उछाल देखने को मिला है. इसका 52 हफ्ते का हाई प्राइस 478.80 और लो प्राइस 41.50 रूपये है. नए साल में 3पी लैंड होल्डिंग्स ने अपने निवेशकों की झोली भर दी है. 1 हफ्ते में 32% और 1 महीने में 91% का रिटर्न अपने निवेशको को दिया है. पिछले 15 दिनों की बात की जाए तो इस शेयर की कीमतों ने 117% की उड़ान भरी है. 52 हफ्ते का हाई प्राइस 36.65 रूपये और लो प्राइस 13 रूपये है.

नेटवर्क पीपुल सर्विसेज टेक्नोलॉजी की बात की जाए तो इस स्टॉक की कीमतों में 1 महीने के अंदर ही 170 फ़ीसदी की उछाल दर्ज की गई है. वहीं, पिछले 3 महीनों में इसमें 173 फ़ीसदी से अधिक की उछाल दर्ज की गई है. इस साल 15 दिन में ही इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 165 फ़ीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. 15 दिन पहले अगर किसी ने इस स्टॉक में 1 लाख रूपये लगाए होंगे तो आज उनके 1 लाख रूपये 2 लाख 65 हजार रूपये से अधिक हो गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!