Share Market News: इस IT कंपनी ने बदली निवेशकों की किस्मत, 3 बार बोनस के साथ दिया तगड़ा रिटर्न

नई दिल्ली, Share Market News | शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव बना रहता है. शेयर मार्केट में वही निवेशक ज्यादा लाभ कमाते हैं जो किसी स्टॉक पर सालों साल विश्वास बनाए रखते हैं. स्टॉक मार्केट में रिटर्न प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि आप ज्यादा समय के लिए निवेश करें. कंपनियों से लॉन्ग टर्म में हाई रिटर्न के साथ-साथ डिविडेंड बोनस आदि मिलने की भी संभावना रहती है. चर्चित आईटी कंपनी विप्रो उन्हीं कंपनियों में से एक है. लंबे समय से इस स्टॉक पर पोजीशन बनाए रखने वाले निवेशकों को बढ़िया रिटर्न के साथ-साथ समय पर बोनस का भी फायदा मिलता है.

Share Market 1

इस कंपनी के शेयरों ने दिया तगड़ा रिटर्न

जहां मार्च 2009 के आसपास विप्रो के शेयर का भाव 50 रूपये के करीब बना हुआ था. आज के मौजूदा समय में इसकी कीमत बढ़कर 412.50 रूपये हो गई है. 2009 से अब तक जिस किसी ने इस कंपनी पर दांव लगाकर आज होल्ड किया होगा. अब वह मालामाल हो गए. हाई रिटर्न के साथ-साथ इस कंपनी ने निवेशकों को समय पर बोनस भी दिया है.

विप्रो की तरफ से अभी तक तीन बार बोनस का रिवार्ड पोजीशनल निवेशकों को दिया गया है. दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो ने जून 2010, जून 2017 और मार्च 2019 में यह बोनस दिया. कंपनी ने 2010 में 2:3, फिर 2017 में 1:1 और 2019 में 1:3 के हिसाब से बोनस शेयर योग्य निवेशकों को दिया.

निवेशकों को समय- समय पर मिले बोनस शेयर

जिस किसी निवेशक ने विप्रो के स्टॉक पर 1 लाख रूपये का दांव मार्च 2009 में लगाया होगा. तब उसको कंपनी के 2,000 शेयर मिले होंगे. 2010  में 2:3 के हिसाब से बोनस मिलने के बाद पोजीशनल निवेशकों के शेयरों की संख्या 3,332 हो गई. वहीं, 2017 में जब विप्रो की तरफ से हर शेयर पर एक बोनस शेयर दिया गया, तो लॉन्ग टर्म निवेशकों के पास कंपनी के 6,664 स्टॉक हो गए. आखरी बार कंपनी की तरफ से 2019 में 3 शेयर पर एक शेयर बोनस के रूप में दिया गया था, जिसके बाद पोजीशनल निवेशकों की संख्या 8885 के करीब हो गई. आज के समय में विप्रो के शेयर का भाव 412.35 रूपये है.

जिस निवेशक ने 1,00,000 रूपये का दांव मार्च 2009 में लगाया होगा और उसने अभी तक कंपनी के शेयरों को होल्ड किया है, तो उसके पास मौजूदा समय में 8,885 शेयर होंगे. मौजूदा रेट के हिसाब से देखा जाए, तो इन 14 सालों में निवेशक के द्वारा किया गया 1 लाख रूपये का इन्वेस्टमेंट अब बढ़कर 36 लाख रूपये हो गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!