अंबाला में 7 से 11 नवंबर तक होगी महिला भर्ती रैली, इस दिन से डाउनलोड कर सकते है एडमिट कार्ड

अम्बाला, Female Army Rally | भारतीय सेना में अग्निवीर योजना के तहत महिलाओं की भर्तियां भी होंगी. इसके लिए 9 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और यह पंजीकरण 7 सितंबर तक चलेगा. अग्निवीर महिलाओं के लिए हरियाणा के अंबाला स्थित खरगा स्टेडियम में 7 से 11 नवंबर तक भर्ती रैली होगी.

ARMY GIRL

इस भर्ती रैली में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ की महिला उम्मीदवार हिस्सा ले पाएंगी. अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड इंडियन आर्मी की वेबसाइट से 5 अक्टूबर के बाद डाउनलोड हो सकेंगे. इस भर्ती में हिस्सा लेने वाली महिलाओं की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होने चाहिए तथा उनकी उम्र 17.5 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. महिला अभ्यर्थियों की लंबाई 163 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

शारीरिक दक्षता के बाद होगी लिखित परीक्षा 

शारीरिक दक्षता की परीक्षा में उन्हें 1600 मीटर की दौड़ 10 फुट लंबी कूद और 5 फुट ऊंची कूद की बाधा पार करनी होगी. इस प्रक्रिया के बाद मेडिकल और लिखित परीक्षा होगी लिखित परीक्षा में पास होने वाली महिलाओं अभ्यर्थी 4 साल के लिए भारतीय सेना में नियुक्त की जाएगी. सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निर्देशक का नाम संजीव कुमार त्यागी ने कहा कि अंबाला में महिला अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!