20 महीने इंतजार के बाद गांव को मिली छोटी सरकार, इस दिन होगा शपथ ग्रहण समारोह

चंडीगढ़ | 20 महीने के इंतजार के बाद गांवों की चुनी हुई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख तय हो गई है. हरियाणा सरकार द्वारा चुने गए सभी पंचों और सरपंचों, पंचायत समिति सदस्यों और निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी. हरियाणा पंचायत चुनाव में जीते सभी नवनिर्वाचित पंचायती राज सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह 3 दिसंबर को होगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. सभी सरपंच व पंच ग्राम स्तर पर वीडियो कांफ्रेंस से जुड़कर शपथ लेंगे.

Haryana Panchayat Election 2022

3 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह

पंचायत समिति के सभी सदस्य प्रखंड मुख्यालय पर तथा जिला परिषद के सभी सदस्य जिला मुख्यालय पर शपथ लेंगे. ग्राम में ही सरपंच व पंच को पंचायत सचिव, प्रखंड में एसडीएम द्वारा प्रखंड समिति सदस्य व जिले में डीसी द्वारा जिला पार्षदों को शनिवार 3 दिसंबर को 11 बजे शपथ दिलाई जाएगी. वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना के बाद निर्वाचित जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों की सूची तत्काल आयोग को भेजने का भी निर्देश दिया था. इसके साथ ही आयोग द्वारा सभी नवनिर्वाचित पंच-सरपंचों की सूची भी उनके सही नाम व मोबाइल नंबर सहित मंगाई गई.

बता दें कि प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में नवनिर्वाचित सरपंचों और पंचों को अब गांव में ही ग्राम सभा की बैठक कर अधिकारियों द्वारा शपथ दिलाई जाएगी. व्यवस्था में बदलाव करते हुए यह नई पहल की गई है. इससे पूर्व सभी सरपंचों व पंचों को एक स्थान पर एकत्रित कर शपथ दिलाई गई थी.

परिणाम पर रोक की देनी होगी अलग से सूचना

आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से उन पंचों और सरपंचों के साथ ग्राम पंचायतों की अलग सूची मंगाई है. आयोग की ओर से कहा गया है कि अगर सरपंच और पंच के परिणाम को कोर्ट में चुनौती दी जाती है तो सीडब्ल्यूपी नंबर या आदेश का विवरण नोट में अलग चिन्ह अंकित कर लिखना होगा. हालांकि ऐसी पंचायतों को यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इन पंच-सरपंचों को शपथ दिलाई जाएगी या नहीं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!