हरियाणा के गांवों में बहेगी विकास की गंगा, सीएम खट्टर ने जारी किए 1800 करोड़ रूपए

चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में पंचायत विभाग के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी. इस बैठक में पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली, सभी जिला परिषदों के अध्यक्ष और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे. बैठक के बाद पंचायत मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए पंचायतों को 1,800 करोड़ रूपए का फंड जारी किया है.

Webp.net compress image 11

पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने बताया कि ये धनराशि पंचायतों को पहले मिली धनराशि से अलग होगी. पंचायतों को दी गई दोनों राशियों को जोड़ दिया जाए तो यह बजट 5 हजार करोड़ रूपए होगा. इनमें से 500 करोड़ रूपए की लागत से गांवों में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा, गांवों में पार्क व व्यायामशाला बनाने, गलियों व फिरनियों को पक्का करने और इन जगहों पर लाइटें लगाने का काम किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  सालासर बालाजी मंदिर में दिवाली पूजा और अन्नकूट प्रसाद वितरण की तारीखों की घोषणा, यहाँ जानें तिथियां

उन्होंने बताया कि पहले गांव में विकास की सोच गली- नाली तक ही सीमित थी लेकिन अब आधुनिकता का जमाना है. गांवों का शहरों की तर्ज पर विकास किया जाएगा. हर गांव में नल से जल, सफाई व्यवस्था, इंडोर जिम, मॉडर्न लाइब्रेरी और बड़े गांव में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए जाएंगे. इसके अलावा, 5 हजार की आबादी वाले गांवों में फिरनियों को पक्का कर लाइटें लगाई जाएगी. गांव को गांव से जोड़ने वाली सड़कें पक्की और हरियाली बढ़ाने के लिए पौधारोपण किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  HSCCW Chandigarh Jobs: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ में आई क्लर्क और लेखा क्लर्क के पदों पर भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन

देवेन्द्र बबली ने बताया कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया है, जो काफी सकारात्मक रहा है. इसके साथ ही ई- टेंडरिंग प्रकिया के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है. जिला परिषदों के अध्यक्षों की ओर से कुछ मुद्दे सामने रखें गए हैं, जिनका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit