सरकारी नौकरी के लिए तैयार हो जाएं युवा, पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में होंगी बंपर भर्तियां

 चंडीगढ़ । ट्राइसिटी में सरकारी नौकरियों की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों के लिए 2021 काफी अच्छा रहने की उम्मीद है. इस साल युवाओं के लिए ऑफिसर रैंक पाने का काफी अच्छा मौका है.  एचसीएस  व पीएससी से लेकर सिविल जज के पदों पर रिकॉर्ड भर्तियां होंगी. इसके लिए चंडीगढ़ के साथ ही पंजाब, हरियाणा के युवा अभी से तैयारी में जुट गए हैं.

Berojgari

2021 नौकरियों भरा  साल साबित हो सकता है

ऐसा पहली बार होगा कि इतने पदों पर ऑफिसर रैंक की भर्ती आयोजित की जाएगी. कोविड-19 चलते बहुत से युवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी खो चुके हैं. उनके लिए सरकारी नौकरी पाने का एक बढ़िया मौका है. अच्छी बात यह है कि चंडीगढ़ के अधिकतर युवा पंजाब,हरियाणा और चंडीगढ़ तीनों ही जगह सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं. पंजाब सरकार की नौकरी के लिए यह आवश्यक है कि अभ्यर्थी दसवीं में पंजाबी विषय मे पास हुआ हो.  पंजाब और हरियाणा के मूल निवासियों को नौकरी में 80 फ़ीसदी तक रिजर्वेशन मिलता है. हरियाणा में इस साल ऑफिसर रैंक पर रिकॉर्ड भर्ती होगी. हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने इसकी शुरुआत कर दी है. हरियाणा में 256 सिविल जज के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

इस साल इन पदों पर आयोजित करवाई जाएंगी भर्तियां

चंडीगढ़ के युवाओं का जुडिशल सर्विस इसमें हमेशा से ही दबदबा रहता है. 2020 में पीयूष यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ लीगल स्टडीज के 40 से अधिक युवाओं का विभिन्न स्टेट जुडिशल सर्विसेज में चयन हो चुका है. वही एचपीएससी द्वारा अगले महीने तक 145 एचसीएस पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया. वहीं पंजाब सरकार ने पीसीएस के 75 पदों के लिए भर्ती निकाली है जिसमें 26 पद डीएसपी के हैं. मार्च तक इसकी प्रारंभिक लिखित परीक्षा होगी. नायब तहसीलदार के 78 पदों के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं.

वहीं दूसरी और पंजाब सरकार द्वारा पटवारी और अन्य 1152 पदों के लिए भी आवेदन शुरू कर दिए गए हैं. 11 फरवरी 18 से 37 साल की उम्र वाले युवा आवेदन कर सकते हैं. युवाओं को 2021 में चंडीगढ़ में भी सरकारी नौकरी के अच्छे मौके मिलेंगे. शिक्षा विभाग द्वारा 100 से अधिक स्कूल कैडर लेक्चरर पदों पर भर्ती करवाई जाएगी. वहीं पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में 50 से अधिक प्रोफेसर की नियुक्ति लंबे समय बाद करवाई जाएगी. इसके साथ ही पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन भी 26 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने में लगा हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!