खुशखबरी: Haryana ITI के सभी छात्रों को किया गया पास, नहीं देनी होगी अब कोई परीक्षा

पंचकुला | बीते वर्ष कोरोना महामारी की वजह से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Haryana ITI) यानी आईटीआई में कक्षाएं नहीं लग पाई थी, यही सबसे बड़ी वजह थी कि आईटीआई में पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं लगातार धरना प्रदर्शन कर सभी विद्यार्थियों को पास करने की मांग कर रहे थे. थोड़े समय पहले तक इस मामले में असमंजस बना हुआ था कि परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी या फ़िर नहीं.

ITI Haryana

इस मामले को ले कर सोशल मीडिया पर भी लगातार विचार विमर्श किया जा रहा था. ऐसे में अब विभाग की ओर से विद्यार्थियों की इस मांग को पूरा कर दिया गया है. हाल ही में विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर यह खबर साझा की गई है कि आईटीआई में पढ़ने वाले सभी छात्रों को पास कर दिया गया है. अब उन्हें किसी भी प्रकार से कोई परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी.

इस खबर के बाद से विद्यार्थियों में खुशी की लहर है. वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि जब कक्षाएं ही नहीं लगी तो, परीक्षाएं किसी भी आधार पर नहीं ली जा सकती थी. पूरे प्रदेश में कुल 1930 आईटीआई हैं और अब इन सभी जगह पर राहत का माहौल बना हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!