HBSE 10th Result 2021 LIVE Updates: वेबसाइट पर भी परिणाम जारी, ऐसे देख सकते हैं अपना परिणाम

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE 10th Result 2021) आज यानि 11 जून को दोपहर बाद 10वीं कक्षा का परिणाम जारी करेगा. इस बार के परीक्षा परिणाम की खास बात यह है कि इस बार कोई भी छात्र टॉपर घोषित नहीं किया जाएगा और ना ही कोई छात्र फेल किया जाएगा. परिणाम स्कूलों द्वारा दी गई इंटरनेल एसेसमेंट के आधार पर जारी किया जाएगा. वहीं ओपन और प्राइवेट से आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का रिजल्ट होल्ड किया जाएगा. शिक्षा बोर्ड (HBSE 10th Result 2021) की ओर से परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है.

Haryana Board

HBSE 10th Class Result 2021– Live Updates new


04:34 PM – अभ्यर्थी ऐसे देख सकते हैं अपना परिणाम

  • हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
  • होम पेज पर कक्षा 10वीं के परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर आदि जमा करें.
  • सबमिट बटन दबाते ही आपकी स्क्रीन पर आपका परिणाम आ जाएगा.

04:22 PM – Result Live Now

Check : Click Here


04:16 PM – कुल 3,13,345 विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण


03:16 PM – परिणाम जारी, वेबसाइट पर अपडेट में लग सकता है समय

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शिक्षा मंत्री ने परिणामों की घोषणा कर दी है. 3 लाख से भी ज्यादा विद्यार्थी पास हो गए हैं. हालांकि अभी वेबसाइट पर परिणामों को अपडेट नहीं किया गया है. संभावना जताई जा रही है कि वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होने में समय लग सकता है.


03:14 PM – दसवी कक्षा का परिणाम रहा शत- प्रतिशत : बोर्ड अध्यक्ष


03:07 PM – जल्द ही शुरू होने वाली है प्रेस कांफ्रेंस

जल्द ही प्रेस वार्ता शुरू होने जा रही है. शिक्षा मंत्री वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कक्षा दसवीं के परिणामों की घोषणा करेंगे. विद्यार्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वह आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.


02:20 PM – शाम के 3.30 तक आ सकता है परिणाम (HBSE 10th Result)


01:12 PM – कुछ ही देर में जारी होगा रिजल्ट

Click Here for Haryana Board 10th Result 2021


01:11 PM – कुछ ऐसा था पिछले साल का परिणाम

सत्र 2019-20 में 337691 विद्यार्थियाें ने कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं दी थी. इनमें से 2,18,120 विद्यार्थियों ने सफलता पाई थी. वहीं 32,501 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई. वहीं 87,070 परीक्षार्थी फेल हो गए थे. यानी कक्षा दसवीं में 64.59 फीसदी विद्यार्थी ही पास हुए थे.


01:03 PM – यह रहेगी नंबर देने की प्रक्रिया

स्कूलों की इंटरनल असेसमेंट और प्रेक्टिकल में मिलें अंकों के आधार पर विधार्थियों को नंबर दिए जाएंगे. इंटरनल असेसमेंट के 20 अंक, प्रेक्टिकल के अंक 20 और 60 अंक थ्योरी के मानें गए हैं. अगर छात्र को प्रेक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट में पूरे नंबर मिलते हैं तो उसे थ्योरी में भी पूरे ही अंक मिलेंगे. थ्योरी के नंबर इंटरनल असेसमेंट और प्रेक्टिकल के नंबरों के अनुपात पर ही आधारित होंगे.


12:48 PM – हरियाणा बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस 2.30 बजे


12:34 PM – 10 वीं का रिजल्ट आज होगा जारी, इस बार नहीं होगा कोई टॉपर, सभी होंगे पास


12:21 PM – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) आज यानि 11 जून को दोपहर ढाई बजे 10वीं कक्षा का परिणाम जारी करेगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!